भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की पिछले पांच महीने से कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. वहीं अभी तक महिला का 31 बार कोरोना जांच की जा चुकी है और उसकी सभी रिपोर्ट पॉजिटिवि पाई गई है. वहीं अब महिला को जयपुर में भर्ती करवाया जाएगा.


भरतपुर में अपना घर आश्रम में भर्ती हुई महिला की 4 सितंबर 2020 को पहली कोरोना जांच कराई गई थी, तब महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला का नाम शारदा है. सितंबर के बाद से महिला की 31 बार कोरोना जांच कराई जा चुकी है और हैरान करने वाली बात है कि सभी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. महिला को लगातार क्वारंटीन रखा जा रहा है.


अलग वार्ड


वहीं अपना घर आश्रम में हजारों लोग रहते हैं, जिनको भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इसलिए महिला शारदा देवी के लिए अलग से वार्ड नियुक्त किया गया है. अलग से वार्ड में ही शारदा देवी को रखा गया है. वहीं अपना घर आश्रम के डायरेक्टर डॉ. बीएम भारद्वाज के मुताबिक शारदा देवी के माता-पिता का निधन हो चुका है और ससुराल वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया था.


चिंता का विषय


इसके बाद महिला को अपना घर आश्रम में रखा गया लेकिन तभी उसकी कोरोना जांच करवाई गई और 4 सितंबर के बाद से लगातार महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, जो कि सभी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लगातार पांच महीनों से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डॉक्टर भी आश्चर्यचकित है और अब महिला को जयपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.


बेहतर इलाज के लिए महिला को जयपुर भेजा जा रहा है. इस बीमारी के चलते महिला का वजन भी बढ़ रहा है. महिला के पॉजिटिव आने पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कई बार मृत वायरस शरीर में रह जाता है, जो कोई नुकसान तो नहीं करता लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव ही आती है.


यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी का देश को भरोसा, बोले- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों से बचें
प्रयागराज में सीएमओ और नोडल अफसरों ने खुद लगवाया कोरोना टीका, दूर किया वैक्सीनेशन का भ्रम