नई दिल्ली: अमरनाथ हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने मृतकों की जो लिस्ट जारी की थी उसमें दमन की हसुबेन पटेल का नाम भी था.
हसुबेन पटेल के घर जो शव पहुंचा वो उनके पति रतुलाल पटेल का था. हसुबेन पटेल यात्रा पर गईं थीं लेकिव वो जीवित हैं. सुमित्रा बेन पटेल नाम की एक अन्य महिला जो वलसाड की रहने वाली है उनकी मौत हुई है.
कल हुआ था अमरनाथ यात्रा पर हमला
कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादी हमले में कल पांच महिलाओं समेत 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गयी थी. सोमवार रात 8.20 बजे आतंकियों ने सबसे बटिंगू में पुलिस के एक नाके पर फायरिंग की. उसके बाद यहां से एक किलोमीटर आगे जाकर खन्नाबल चौक पर पुलिस की गाडियों पर फायरिंग की. उसके साथ-साथ चल रही सिविलियन गाडियां भी गोलीबारी की चपेट में आ गई.
जिसमें अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस भी शामिल थी. इस बस में जिसका नंबर GJ09Z 9976 था 54 श्रद्धालुओं समेत कुल 60 लोग सवार थे. गोलीबारी में 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 यात्री घायल हुए है. मरने वाले सभी तीर्थयात्री गुजरात के वलसाड के रहने वाले है. श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे.