Fifa World Cup Celebreation Accident: दुबई (Dubai) में फ्रांस और अंर्जेंटीना के फाइनल मैच के दौरान भारत में दो अलग-अलग जगहों पर हादसे में दो लोगों की जान चली गई. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) के गरवारे क्लब में फाइनल मैच का बड़ी स्क्रीन पर ब्राडकॉस्ट हो रहा था इसी दौरान एक 3 साल के बच्चे की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई.


मरीन ड्राइव पुलिस ने मामले की जांच करके बच्चे का शव उनके माता-पिता को सौंप दिया. तो वहीं रविवार (18 दिसंबर) को इंफाल में देर रात विश्वकप की जीत का जश्न मना रहे अज्ञात लोगों द्वारा चलाई गई गोली लगने से एक 50 साल की महिला की मौत हो गई. 


इंफाल हादसे में महिला ने गंवाई जान
पुलिस ने बताया कि यह घटना मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के सिंगजमेई वांग्मा भीगापति इलाके में रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई. मृतका के परिवार वालों ने कहा कि फ्रांस पर अर्जेंटीना की जीत के बाद जैसे ही जश्न शुरू हुआ, पटाखों और गोलियों की आवाज गूंजने लगी. 


पुलिस ने जांच में पाया कि उनके घर की पहली मंजिल पर गोलियों के दो निशान पाए गए जो लोहे की चादरों से बने हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक गोली उनकी पीठ में लगी तो वहीं दूसरी गोली उनकी लोहे की चादर को पार कर गई. 


क्या बोली फॉरेंसिक टीम?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि गोलियां किस दिशा से चलाई गई थीं.  इस बीच, उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि जब तक दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.


India-China Clash: तवांग झड़प पर विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट, खरगे बोले- 'चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, अगर चर्चा नहीं...'