देवास: आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते हैं. कोई शौक के कारम वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है. लेकिन आज हम आपको एक 90 वर्षिय वृद्ध महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ कार चलाती है बल्कि उसके जरिए हवा से बात करती हैं. 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को आप वाहन चलाते देख दातों तले अंगुलियां दबा लेंगे. यह रोचक मामला देवास शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली की है. रेशम बाई नए जेनरेशन के लोगों की तरह एंड्राइड मोबाइल भी चलाती हैं और गाय को चारा भी डालती हैं. ताज्जुब की बात तो यह भी है कि रेशम बाई को ट्रैक्टर भी चला लेती हैं.
करीब 90 साल की बुजुर्ग महिला रेशम बाई कार को इस तरह दौड़ आती है कि जैसे कोई परिपक्व चालक अपने वाहन को चला रहा हो. रेशम बाई के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही हैं.
खुद की कार होगी तो ही चलाऊंगी
रेशम बाई ने जब ट्रैक्टर चलाना सीख लिया तो बेटों से कार चलाने की मंशा जाहिर की. साथ ही उन्होंने शर्त भी रखा कि अगर कार खुद की होगी तभी चलाउंगी. रेशमा बाई ने मात्र तीन महीने में कार चला सीख गईं. इसके अलावा सभी को मोबाइल चलाते देखकर टच स्क्रीन मोबाइल की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद उन्हें एंड्रॉइड मोबाईल भी दिलवाया गया.
रेशम बाई 90 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. वह अपना सारा काम खुद करती हैं. सुबह उठकर घर का काम करने के बाद पूजा पाठ के लिए मंदिर जाती हैं और इसके बाद खेतों की ओर घूमने निकल जाती हैं. रेशम बाई के 3 बेटे और दो बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. ऐसे में रेशमा बाई न सिर्फ घर का काम करती है बल्कि दादी और नानी का दायित्व भी निभा रही है. रेशमा के बेटे-बेटियों की उम्र भी 5 के पार हो गई है. वहीं पोते और पोतियों की उम्र भी 25 से 30 साल के बीच है.
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का अनुमान