अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. अमृतसर के गांव शहजादा मे पंजाब पुलिस ने एक महिला को अपनी गाडी की छत पर पूरे गांव मे घुमाया और फिर एक मोड़ पर फेंक कर चले गए. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. पंजाब पुलिस इस मामले से बचती नजर आ रही है. पूरे मामले में बुरी तरह फजीहत होने के बाद मजीठा के डीएसपी ने इस मामले मे जांच के आदेश दे दिये है.


क्या है पूरा मामला?
पंजाब पुलिस किसी केस के सिलसिले मे मजीठा इलाके के एक गांव शहजादा में एक आरोपी की तलाश में रेड मारने गई थी. पुलिस को जब आरोपी नहीं मिला तो पुलिस ने उस घर से एक दूसरे व्यक्ति गुरविंदर सिंह को पकड़ लिया. इस दौरान वहां मौजूद गुरविंदर की पत्नी जसविंदर कौर ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जसविंदर कौर पुलिस की गाड़ी के आगे खड़ी हो गई.


पुलिसवालों ने पहले तो पुलिसवालों ने जसविंदर की परवाह ना करते हुए उस गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. जसविंदर इसके बाद भी नहीं हटीं तो पुलिस वालों ने उसके ऊपर गड़ी चढ़ा दी. किस्मत से जसविंदर गाड़ी के ऊपर गिरीं.


इसके बाद भी संवेदनहीन पुलिसवाले नहीं रुके. पुलिस वाले गाड़ी चलाते रहे और जसविंदर गाड़ी की छत पर लटकी रहीं. थोड़ी दूर जाकर वो गाड़ी से गिर पड़ीं, इसमें उन्हें काफी चोटें आईं हैं. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जसविंदर का कहना है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वो खुदकुशी कर लेगी. अभी यह साफ नहीं है कि रेड मारने गई पुलिस टीम के साथ कोई महिला पुलिसकर्मी थी या नहीं.


सुखबीर बादल ने उठाए घटना पर सवाल
मजीठा की इस घटना पर पंजाब में हंगामा मचा है. पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने पंजाब पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. सुखबीर बादल ने कहा, ''बड़ी अफसोस की बात है कि पंजाब पुलिस का बेकाबू चेहरा सामने आया है.''