Madhya Pradesh Diamond Mine: 'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है' यह कहावत हम सभी ने सुनी ही होगी. जिसका आसान भाषा में यहीं मतलब होता है कि भगवान जब भी किसी को कुछ देता है तो उससे उसकी किस्मत पूरी तरह बदल जाती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले के जंगल में देखने को मिला है. जहां जंगल में लकड़ी बिनने गई एक गरीब महिला को 4.3 कैरेट का हीरा (Diamond) मिला है.
देश में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं जो गरीबी के कारण मूलभूत आवश्यकता के लिए भी प्रकृति पर निर्भर हैं. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के लिए जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला को 4.39 कैरेट का हीरा मिला है. यह वाक्या मध्य प्रदेश में कीमती पत्थर की खदानों के लिए मशहूर पन्ना के जंगल में हुआ. फिलहाल इस हीरे की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.
नीलामी में मिल सकते हैं 20 लाख रुपये
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि पुरुषोत्तमपुर निवासी गेंदा बाई बुधवार को जंगल में लकड़ी लेने गई थी, जिस दौरान उन्हें एक कीमती पत्थर मिला है. निजी अनुमानों के मुताबिक नीलामी में हीरा 20 लाख रुपये तक का हो सकता है.
जंगल में मिला 4.39 कैरेट का हीरा
अनुपम सिंह के अनुसार हीरा मिलने के बाद महिला डायमंड ऑफिस पहुंची और उसे जमा कर दिया. जो की 4.39 कैरेट का हीरा है. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अब कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और इससे मिलने वाली राशि को सरकारी रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को दिया जाएगा.
मजदूरी से चलता है महिला का घर
गेंदा बाई (Genda Bai) का कहना है कि वह जंगल (Forrest) से लकड़ी इकट्ठा कर बेचती है. जिससे उसका घर चलता है. वह घर चलाने के लिए मजदूरी का काम भी कर रही हैं. फिलहाल हीरे (Diamond) की नीलामी से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वह घर के निर्माण और उनकी बेटियों की शादी में करेंगी.
इसे भी पढ़ेंः
DGCA Action: SpiceJet पर डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई, 50 फीसदी उड़ानों पर 8 हफ्ते के लिए रोक