नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के किदवई नगर में बुधवार को एक महिला ने पुलिस की एक वैन में एक बच्ची को जन्म दिया. महिला को वैन से अस्पताल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि हमें महिला के परिवार से हमारे पास फोन आया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें महिला के लिए तत्काल एंबुलेंस की आवश्यकता है. महिला किदवई नगर में मजदूरों की बस्ती में रहती है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी 28 वर्षीय गर्भवती महिला को ईआरवी (आपात प्रतिक्रिया वाहन) में लेकर सफदरजंग अस्पताल ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में महिला ने वैन में ही बच्ची को जन्म दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में महिला और नवजात बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें
कौन से हैं दिल्ली के वो 20 Coronavirus Hotspot जो कर दिए गए हैं सील, यह रही पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 1000 के पार, राज्य में अब तक 64 लोगों की मौत