हैदराबाद: 29 साल की महिला ने अपने 62 साल के पति पर व्हाट्सएप के जरिए तीन सलाक देने का आरोप लगाया है. महिला ने अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ममद की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि उसका पति जो ओमान का नागरिक है उसने व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया.


महिला ने बताया, ''मेरी शादी मई 2017 में हैदराबाद में ओमान के नागरिक से हुई. मैं एक साल ओमान में भी रही. मैंने आठ महीने बाद एक बेटे को जन्म दिया जिसकी बाद में खराब स्वास्थ्य के कारण मौत हो गई.''





पीड़ित महिला ने आगे बताया कि बाद में उसके पति ने इलाज के लिए वापस हैदराबाद भेज दिया, जहां बाद में उसे व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया. उन्होंने कहा, ''मेरे पति ने 30 जुलाई 2018 को मुझे मेरी मां के घर इलाज के लिए भेज दिया. जब मैं यहां आई तो 12 अगस्त 2018 को व्हाट्सपर तलाक दे दिया. वो अब मेरे किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहा है.''


इसके बाद पीड़िता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मैं विदेश मंत्री से प्रार्थना करती हूं कि वो मेरी मदद करें.