अंबाला: हरियाणा के अंबाला में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने बृहस्पतिवार को एक महिला पर तेजाब फेंक दिया जिससे उसका चेहरा जल गया. महिला को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर कर दिया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य वारिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
पुलिस ने बताया कि महिला अंबाला के एक सरकारी दफ्तर में काम करती है। घटना के वक्त वह दफ्तर से घर लौट रही थी. रास्ते में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश दो लोगों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी जल्दी पकड़ लिये जाएंगे. पुलिस ने बताया कि महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.
हाल में ही हरियाणा सरकार ने तेजाब हमले की पीड़ित महिलाओं को मासिक पेंशन देने का फैसला लिया है. तेजाब पीड़ितओं को पेंशन देने की योजना के अनुसार यह पेंशन आजीवन दी जाएगी. इसकी जानकारी राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने दी. इस योजना के तहत 2 मई 2014 के बाद तेजाब हमले से पीड़ित महिलाएं और लड़कियों को वित्तिय सहायता दी जाएगी.
हरियाणा में मोटरसाइकिल सवार ने फेंका तेजाब, घायल महिला अस्पताल में भर्ती
एजेंसी
Updated at:
05 Oct 2018 08:17 AM (IST)
हरियाणा के अंबाला में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने बृहस्पतिवार को एक महिला पर तेजाब फेंक दिया जिससे उसका चेहरा जल गया. महिला को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर कर दिया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य वारिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -