Bangalore Rapido Bike: छीना मोबाईल, करने लगा छेड़छाड़, रैपिडो चालक से बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदी महिला
Bangalore Rapido Bike: 21 अप्रैल को महिला ने बाइक बुक की थी और चालक ने ओटीपी चेक करने के बहाने उसका फोन ले लिया. पहले महिला ने चालक को शोर मचाने की चेतावनी दी थी इसके बावजूद उसने बाइक नहीं रोकी.
![Bangalore Rapido Bike: छीना मोबाईल, करने लगा छेड़छाड़, रैपिडो चालक से बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदी महिला Woman jumped from running Rapido bike after driver misbehaved with her in Bangalore Bangalore Rapido Bike: छीना मोबाईल, करने लगा छेड़छाड़, रैपिडो चालक से बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदी महिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/7fd1eadfd41aae42ec162ca0102792811682499022596696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangalore Rapido Bike: बेंगलुरू से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है जिसमें एक महिला को चलती हुई रैपिडो मोटरसाइकिल से छलांग लगाते देखा जा सकता है. दरअसल एक रैपिडो मोटरसाइकिल चालक ने पीछे बैठी महिला का फोन छीन लिया और उसे एयरपोर्ट की तरफ ले जाने लगा. जिसके बाद महिला ने चलती बाइक से छलांग लगा दी. जानकारी के मुताबिक बाइक चालक ने ओटीपी देखने के बहाने से महिला का फोन लिया था और उसे छेड़ने लगा.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है. डीसीपी पूर्वोत्तर लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि उनके इलाके में ऐसा पहली बार हुआ है. पुलिस ने आरोपी जिसकी पहचान दीपक के रूप में हुई है उसपर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पर धारा 354 (महिला का शीलभंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 366 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है.
#WATCH| Bengaluru, Karnataka: Woman jumps off a moving motorbike after the rapido driver allegedly tried to grope her & snatched her phone
— ANI (@ANI) April 26, 2023
On 21st April, woman booked a bike to Indiranagar, driver allegedly took her phone on pretext of checking OTP & started driving towards… pic.twitter.com/bPvdoILMQ2
जान बचाने के लिए चलती बाइक से कूदी
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को महिला ने इंदिरानगर के लिए बाइक बुक की थी और चालक ने कथित तौर पर ओटीपी चेक करने के बहाने उसका फोन ले लिया और गलत दिशा में गाड़ी चलाने लगा. पहले महिला ने चालक को शोर मचाने की चेतावनी दी थी इसके बावजूद उसने बाइक नहीं रोकी और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. वह महिला को एयरपोर्ट की तरफ लेकर जा रहा था.
ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए महिला चलती बाइक से कूद गई. इस घटना के बाद अब सभी कैब एग्रीगेटर्स, बाइक टैक्सी सेवाओं और खाद्य वितरण भागीदारों को बुलाया गया है ताकि उनसे महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा पर चर्चा की जा सके. वहीं पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीसीपी के मुताबिक कंपनियों को स्टाफ की नियुक्ति के दौरान उनका बैकग्राउंड वेरिफिकेशन किए जाने की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)