Bangalore Rapido Bike: बेंगलुरू से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है जिसमें एक महिला को चलती हुई रैपिडो मोटरसाइकिल से छलांग लगाते देखा जा सकता है. दरअसल एक रैपिडो मोटरसाइकिल चालक ने पीछे बैठी महिला का फोन छीन लिया और उसे एयरपोर्ट की तरफ ले जाने लगा. जिसके बाद महिला ने चलती बाइक से छलांग लगा दी. जानकारी के मुताबिक बाइक चालक ने ओटीपी देखने के बहाने से महिला का फोन लिया था और उसे छेड़ने लगा.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है. डीसीपी पूर्वोत्तर लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि उनके इलाके में ऐसा पहली बार हुआ है. पुलिस ने आरोपी जिसकी पहचान दीपक के रूप में हुई है उसपर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पर धारा 354 (महिला का शीलभंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 366 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है.
जान बचाने के लिए चलती बाइक से कूदी
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को महिला ने इंदिरानगर के लिए बाइक बुक की थी और चालक ने कथित तौर पर ओटीपी चेक करने के बहाने उसका फोन ले लिया और गलत दिशा में गाड़ी चलाने लगा. पहले महिला ने चालक को शोर मचाने की चेतावनी दी थी इसके बावजूद उसने बाइक नहीं रोकी और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. वह महिला को एयरपोर्ट की तरफ लेकर जा रहा था.
ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए महिला चलती बाइक से कूद गई. इस घटना के बाद अब सभी कैब एग्रीगेटर्स, बाइक टैक्सी सेवाओं और खाद्य वितरण भागीदारों को बुलाया गया है ताकि उनसे महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा पर चर्चा की जा सके. वहीं पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीसीपी के मुताबिक कंपनियों को स्टाफ की नियुक्ति के दौरान उनका बैकग्राउंड वेरिफिकेशन किए जाने की जरूरत है.