दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी के पिछले 8 साल से एक युवक से अवैध संबंध थे और इसी के चलते महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची.  इस महिला के प्रेमी गौरव ने अपने कुछ दोस्तों को इस हत्याकांड के लिए तैयार किया, जिसके लिए उन्हें 4 लाख रुपये की रकम भी दी गयी.


बेगमपुर इलाके में सड़क पर मिली थी लाश


दरअसल सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस को एक शख्स के लहूलुहान हालत में बेगमपुर थाना इलाके के हेलीपैड रोड पर पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो घायल युवक की पहचान दूध कारोबारी प्रदीप के तौर पर हुई. प्रदीप को जब अस्पताल पहुंचाया गया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रदीप की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


जांच में महिला के अवैध संबंध का हुआ खुलासा


मामले की जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी सीमा के किराएदार गौरव से पिछले 8 सालों से अवैध संबंध थे. जिसको लेकर घर में अक्सर झगड़ा भी रहता था. जांच के दौरान पुलिस को गौरव फरार मिला. पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गौरव की तलाश शुरू की और उसे ग्रेटर नोएडा इलाके में धर दबोचा. पुलिस ने जब गौरव से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने सीमा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर ही इस हत्या की साजिश रची थी.


यह भी पढ़ेंः क्या पेगासस के जरिए की गई नेतन्याहू के करीबी लोगों की जासूसी, इजराइल के न्याय मंत्रालय ने जांच में कही बड़ी बात


Russia Ukraine Conflict: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दी चेतावनी, कहा- हमारे प्रतिबंधों से बहुत प्रभावित होगा रूस