Delhi Crime: वसंत कुंज नॉर्थ (Vasant Kunj North) के दलित एकता कैंप झुग्गी बस्ती में आज सुबह पानी भरने को लेकर हुए विवाद में अर्जुन नाम के युवक ने श्याम कला (45) नामक एक महिला की चाकू से वार कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं अर्जुन ने श्याम कला के पति रमेश के हाथ पर भी चाकू से वार किया, जिससे उनको गंभीर चोट आई है और वह सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती हैं. इलाके के लोगों का कहना है की बस्ती में प्राइवेट पानी का एक कनेक्शन लगा हुआ है. बोरिंग से जो पानी आता है उसका प्रत्येक झुग्गी से ₹130 महीने के हिसाब से शुल्क लिया जाता है, लेकिन अर्जुन जबरन पानी भरता था और इसी को लेकर यह विवाद हुआ था. वहीं पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला ?
साउथवेस्ट जिले के डीसीपी मनोज सी के अनुसार आज सुबह 7 बजे पीसीआर कॉल मिली कि दलित एकता कैंप में एक व्यक्ति ने एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था और महिला के पति रमेश भी घायल अवस्था में थे. उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. आरोपी की पहचान अर्जुन के रूप में की गई, जो मौके से फरार हो चुका था. शुरुआती जांच में ये बात निकलकर आई कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था और इसी विवाद में अर्जुन ने इस हत्या को अंजाम दिया था.
क्यों हुआ विवाद ?
श्याम कला के बेटे ने बताया कि यह घटना सुबह 6 बजे की है. श्याम कला घर के बाहर लगे पानी के कनेक्शन से पानी भर रही थी. तभी अर्जुन आता है और उनके साथ गाली गलौज करने लगता है. गाली गलौज सुनकर श्याम कला के पति रमेश भी बाहर आ जाते हैं. अर्जुन उन दोनों पर चाकू से वार कर देता है और फिर वहां से फरार हो जाता है.
वहीं श्याम कला की रिश्तेदार ने बताया कि श्याम कला जब पानी भर रही थी, तो अर्जुन जबरन उस कनेक्शन से पानी भरने लगा. श्याम कला ने उनसे कहा कि तुम थोड़ी देर में पानी भर लेना. मुझे काम पर जाना है और अपने नाती को भी स्कूल भेजना है. श्याम कला ने अर्जुन को दो कैन पानी भी भरने दिया, लेकिन अर्जुन 10 कैन पानी भरने की बात कह रहा था. इसी पर झगड़ा हुआ. जब रमेश, जो शाम कला के पति है. वह भी बाहर आ गए तो अर्जुन अपने घर से एक खंजर ले आया और उसी खंजर से उसने उन दोनों पर हमला कर दिया.
पुलिस को पहले ही दी थी जान के खतरे की तहरीर
इस बस्ती के प्रधान का कहना है कि अर्जुन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसने कुछ महीने पहले एक लड़के के की उंगली काट दी थी और उसे पूरी बस्ती में घुमाया था और सब को यह डर आया था कि अगर कोई भी उसका विरोध करेगा तो वह सब का यही हाल होगा. अर्जुन ने यहां 4 से 5 झुग्गी बनाई हुई है और किराएदार रखे हुए हैं. प्रधान ने ये भी बताया कि पीड़ित पक्ष यानि श्याम कला के परिवार ने कुछ महीने पहले ही वसंत कुंज नार्थ थाने में अर्जुन के खिलाफ शिकायत भी दी थी और उससे जान का खतरा बताया था, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई भी बात नहीं सुनी और आज श्यामकला की हत्या हो गई.
प्राइवेट बोरिंग पानी के लिए हर झुग्गी से लेती है 130 महीने
इस बस्ती में ही रहने वाली एक महिला ने बताया कि इस कैंप के अंदर पीने के पानी के लिए जल बोर्ड का टैंकर आता है. बाकी के काम के लिए लोगों ने प्राइवेट बोरिंग से कनेक्शन लिए हुए हैं. हर झुग्गी से ₹130 महीने के हिसाब से पानी के लिए लिए जाते हैं. सुबह हिंदू पक्ष के लोगों को पानी मिलता है और शाम के समय मुस्लिम पक्ष के लोगों को पानी मिलता है. इस तरह से सब यहां पर अपना गुजारा चला रहे हैं.
Delhi Crime: दिल्ली के वसंत कुंज में पानी भरने के मामूली विवाद में हुई महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अभिषेक रावत, एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Apr 2022 05:28 PM (IST)
Edited By: vaibhavsingh
साउथवेस्ट जिले के डीसीपी मनोज सी के अनुसार आज सुबह दलित एकता कैंप में एक व्यक्ति ने एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
NEXT
PREV
Published at:
26 Apr 2022 05:25 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -