Delhi Murder Case: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब आरोपी और महिला के फोन की जांच होगी, जिससे हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है.पुलिस ने मरने वाली महिला रेनू गोयल और कातिल आशीष दोनों के फोन जब्त कर लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों के फोन की जांच के बाद ही कत्ल की सही वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का शक
डाबड़ी इलाके में हुई महिला की हत्या के मामले पुलिस का कहना है कि इस कत्ल की जांच सभी एंगल से की जा रही है. शुरुआती जांच में मोटिव आपसी रंजिश लग रहा है, लेकिन मुकम्मल जांच के बाद ही कत्ल की सही वहज साफ हो पाएगी.
महिला को मारी थी गोली
इसके अलावा पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. गुरुवार 27 जुलाई को आशीष नाम के एक लड़के ने रात करीब 8 बजे रेनू गोयल नाम की 42 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. इसके बाद आशीष ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने उसका शव भी बरामद कर लिया. इस मामले को लेकर पुलिस महिला और आरोपी युवक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
नरेला से भी सामने आया था हत्या का मामला
राजधानी दिल्ली के ही नरेला इलाके से भी हत्या का एक मामला सामने आया था. यहां दो भाइयों ने एक 17 वर्षीय किशोर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही इमारत में रहते थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. उसने बताया कि पुलिस को गुरुवार देर रात दो बजकर 14 मिनट पर पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़के के गर्दन और पेट पर चाकू से हमला किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक लड़के को खून से लथपथ पाया, जिसकी पहचान पुलिस ने नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी राहुल के रूप में की.
ये भी पढ़ें - 'जवाहर लाल नेहरू की वजह से बिगड़े हैं मणिपुर के हालात'- हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद ने दिया बयान