ठाणे: कल्याण शहर में 29 साल की एक महिला ने कथित रूप से अपने दो बच्चों को जलाकर मारने के बाद अपने घर में ही खुद को भी जलाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार को उस वक्त हुई जब महिला का पति खडकपाडा इलाके में स्थित अपनी लांड्री की दुकान पर गया.


एक अधिकारी ने मृतक अनीता कनोजिया के पति की दायर की गई शिकायत का हवाला देते हुए कहा है कि महिला के यह इस कदम उठाने के पीछे गरीबी कारण हो सकती है.


ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नरकर ने कहा है कि अनीता के पति अजय कनोजिया ने आखिरी बार दोपहर में उससे फोन पर बात की थी. अनीता ने फोन पर बात करते हुए उससे अपने बच्चों नंदिनी और दुर्गेश के लिए दूध लाने को कहा था.


नरकर ने शिकायत के आधार पर बताया है कि अजय जब घर पहुंचा तो उसने उसकी लाश देखी और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


अधिकारी ने कहा, ''शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसकी पत्नी ने गरीबी और घर की खराब माली हालत के बारे में बात की थी इसलिए घटना के पीछे यही वजह हो सकती है.'' पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.


शनिवार को ही इस घटना से पहले जिले के कल्वा क्षेत्र के खरीगांव इलाके में हुई एक दूसरी घटना में एक महिला ने कथित रूप से अपने सात साल के जुड़वां बच्चों का गला घोंटने के बाद आत्महत्या कर ली. वह कथित रूप से उनकी बीमारी के कारण दुखी थी.