Assam Flood: बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित निकालने पर महिला ने सैनिक को देने चाहे पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा
Assam Flood: असम में बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित निकालने पर एक महिला ने सैनिक को कुछ पैसे देने चाहे. लेकिन सैनिक ने 'नहीं माता जी नहीं, पैसे नहीं चाहिए' कहकर पैसे लेने से इंकार कर दिया.
Assam Flood: देश की सेवा-सुरक्षा में जुटे सैनिकों की जिंदगी में भी कभी-कभी अजीब लेकिन सुखद पल सामने आ जाते हैं. एक ऐसा ही वाक्या तब हुआ जब असम में एक महिला ने बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित निकालने के लिए सैनिकों को कुछ पैसे देना चाहे. लेकिन सैनिकों ने बेहद ही नम्रतापूर्वक पैसे लेने से मना कर दिया.
दरअसल, शनिवार को असम के कचर जिले में जतिंगा नदी में बाढ़ आ गई. इससे कचर जिले के बलिचारा और बोरखाला इलाके प्रभावित हुए. रात में ही मसिमपुर स्थित सेना की स्पियर कोर (3 कोर) के सैनिकों ने असम राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया.
महिला ने सैनिक की तरफ बढ़ाए पैसे
सेना की 3 कोर मुख्यालय के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित इलाकों से सबसे पहले महिलाओं, बच्चों और बुजर्गों को बोट्स के जरिए सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभियान शुरु कर किया गया. बचाव कार्य के दौरान जब बोट पर सवार जवान एक महिला को सुरक्षित स्थान पर उतार रहे थे तभी महिला ने जाते-जाते एक जवान की तरफ कुछ पैसे बढ़ा दिए. इस दौरान एक जवान पूरे रेसक्यू मिशन का वीडियो बना रहा था. उसके वीडियो में ये दृश्य कैप्चर हो गया.
Innocence of a kind heart: A lady offers some money to #IndianArmy jawans who rescued her from flood affected areas of #Cachar distt in #Assam. Army personnel politely denied saying 'Nahi Mata ji nahi'.
— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) May 15, 2022
हर काम देश के नाम 🇮🇳 pic.twitter.com/f2V8kfHlAN
महिला के भोलेपन पर मुस्कराने लगे सैनिक
वीडियो में बुजर्ग महिला का पैसा बढ़ाते हाथ दिखाई देता है. जैसे ही बोट में सवार जवानों ने महिला को पैसे देते देखा तो उन्होनें 'नहीं माता जी नहीं, पैसे नहीं चाहिए' कहकर पैसे लेने से इंकार कर दिया. वीडियो में कुछ जवान उस महिला के भोलेपन पर मुस्कराने भी लगते हैं और फिर अपने काम में जुट जाते हैं. साफ है कि देश के जवान सीमाओं के सुरक्षा हो या फिर आतंकियों से दो-दो हाथ करने हो या फिर बाढ़ जैसी कई प्राकृतिक आपदा, 'हर काम देश को नाम' के लिए ही करते हैं.
बता दें कि, कुछ साल पहले जब महाराष्ट्र में बाढ़ आई थी तब भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जहां सुरक्षित बचाए जाने पर एक महिला की आंखें नम हो गई और बोट में सवार जवानों के पैर छूकर कृतज्ञता जाहिर करने की कोशिश की थी.
असम में भारी बारिश के बाद आई बाढ़
गौरतलब है कि असम में भारी बारिश के चलते दीमा हसाओ के कई इलाकों, कचर जिले में बाढ़ आ गई है. असानी चक्रवात के बाद से लगातार असम में बारिश हो रही है जिस कारण कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के मुताबिक, भूस्खलन की घटनाओं में अब तक एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-