जम्मू: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर बैंक में कार्यरत महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए स्कूटी सवार हमलावर का डट कर मुकाबला किया. हमलावर महिला का हैंडबैग छीनने की कोशिश कर रहा था.


मामला गांधी नगर इलाके का है. अंजलि रैना बैंक बंद होने के बाद अपने घर जा रहीं थी. जैसे ही वह बैंक से थोड़ी दूर पहुंची तभी अचानक स्कूटी सवार युवक ने उनका हैंडबैग छीनने की कोशिश की. उस समय महिला बैंककर्मी के हैंडबैग में अपनी ब्रांच के कुछ चाबियां, लॉकर की चाबियां, कैश और कुछ जरूरी दस्तावेज थे.


महिला ने अपना हैंडबैग नहीं छोड़ा तो हमलावर उन्हें अपने साथ घसीटता हुआ ले गया लेकिन अंजलि ने बैग नहीं छोड़ा. जिसके कारण हमलावर उन्हें और उनका बैग छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान अंजलि घायल भी हो गईं.


जम्मू-कश्मीर बैंक प्रशासन ने उनकी इस सूझबूझ और हिम्मत की तारीफ की और अपने सभी कर्मचारियों को सचेत रहने को कहा है. वहीं बैंक ने इस सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली: पद्म विभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध कलाकार सतीश गुजराल का निधन


कोरोना संकट: मूडीज ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटा कर 2.5% प्रतिशत किया