Delhi Crime: राजधानी दिल्ली नहीं है महिलाओं के लिए सुरक्षित, पिछले 8 महीनों में रेप और छेड़छाड़ समेत कई अपराध बढ़े
Delhi Crime: दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी कई बड़े कदम उठाए हैं. दिल्ली के 9 थानों में महिला एसएचओ की नियुक्ति की गई है.
![Delhi Crime: राजधानी दिल्ली नहीं है महिलाओं के लिए सुरक्षित, पिछले 8 महीनों में रेप और छेड़छाड़ समेत कई अपराध बढ़े Women are not safe, Rape, molestation cases rises in Delhi this year ANN Delhi Crime: राजधानी दिल्ली नहीं है महिलाओं के लिए सुरक्षित, पिछले 8 महीनों में रेप और छेड़छाड़ समेत कई अपराध बढ़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/28144755/India-Republic-Day_AHUJ-311.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी कई बड़े कदम उठाए हैं. इन बड़े कदमो में से एक कदम दिल्ली के 9 थानों में महिला एसएचओ की नियुक्ति भी है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली के 6 जिलों की कमान भी महिला आईपीएस अधिकारियों को दी है.
दिल्ली में सुरक्षित नहीं महिलाएं
दिल्ली के क्राइम ग्राफ पर नज़र डालें तो साफ पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ क्राइम साल 2020 के मुकाबले 2021 में बढ़ा है. दिल्ली में महिलाओं के साथ रेप, छेड़छाड़ औऱ अपहरण जैसे संगीन मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2020 और 1 जनवरी 2021 से 31 अक्टूबर 2021 के क्राइम आकड़ों के मुताबिक
साल 2020 साल 2021
रेप 1429 1725
छेड़छाड़ (IPC354) 1791 2157
महिलाओं से गाली गलौच 350 373
महिला का अपहरण 2226 3117
दहेज हत्या 94 114
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी इन आंकड़ों से साफ है कि पुलिस के कई बड़े कदम उठाने के बावजूद भी दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध काफी बढ़ रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इन अपराधों को रोकने के लिए जो कदम उठाए वह इसी साल अक्टूबर 2021 में उठाये है. देखना होगा कि इन अपराधों पर क्या महिला एसएचओ और डीसीपी लगाम लगाने में कामयाब होती है या नही.
RBI Schemes: पीएम मोदी ने लॉन्च की RBI की दो स्कीम, कहा- देश में निवेश के दायरे का होगा विस्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)