Agnipath Scheme: भारत सरकार की तरफ से सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई. जिसके तहत महज 4 साल के लिए सेना में युवाओं को भर्ती किया जाएगा. लेकिन इस योजना के तहत महिलाओं के पास भी बड़ा मौका है. अग्निपथ योजना में महिलाएं भी अग्निवीर बन सकेंगी. सेना की तरफ से ये ऐलान किया गया. जिसके बाद महिलाओं को भी बतौर सैनिक तीनों सेनाओं में भर्ती होने का मौका मिलेगा. 


नौसैनिक भी बन पाएंगी महिलाएं 
सेनाओं की भर्ती के लिए महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ को लेकर खुद सेना और सरकार की तरफ से हुई प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी गई. इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने साफ तौर से कहा कि अग्निपथ योजना में महिलाएं भी शामिल हैं. अभी तक नौसेना में महिलाएं सिर्फ अधिकारी-रैंक के लिए ही योग्य हैं, लेकिन अग्निवीर योजना सेलर यानी नौसैनिक रैंक के लिए है इसलिए महिलाएं नौसैनिक के पद के लिए भी योग्य हो जाएंगी. उन्हें भी बाकी अग्निवीर की तरह छह महीने के ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की सेवाएं देनी होंगी. उसके बाद 25 प्रतिशत महिलाएं ही आगे अपनी सेवाएं जारी रख सकेंगी और बाकी 75 प्रतिशत को रिटायरमेंट दे दिया जाएगा. 


वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के मुताबिक, एयरफोर्स में भी अग्निवीर के पद के लिए महिलाओं को स्वीकृति दे दी गई है. वायुसेना में भी महिलाएं अफसर रैंक के लिए आवेदन कर सकती हैं. लेकिन अग्निवीर योजना में वे एयर-मैन (वूमेन) के पद से लिए भी योग्य मानी जाएंगी.


अग्निपथ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफेयर्स (डीएमए) के एडिशनल सेक्रेटरी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि, सर्विसेज़ की जरुरतों के हिसाब से महिलाओं को अग्निवीर के लिए भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि थलसेना में पहले से ही महिलाएं जवानों के पद के लिए आवेदन कर सकती हैं. क्योंकि थलसेना में महिलाएं कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) का हिस्सा हैं. ये महिलाएं भी अब अग्निवीर के जरिए सेना में भर्ती की जाएंगी. 


ये भी पढ़ें - 


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं के साथ आज 3 बजे बैठक, कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद


National Herald Case: राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ, आज फिर ED के सामने पेशी, जानें 10 बड़ी बातें