लुधियाना: पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल की है. अकेली महिला को अगर सड़क पर घर पहुंचने का साधन नहीं मिल रहा है तो हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकती हैं. उन्हें पुलिस की तरफ से गाड़ी की सुविधा मिलेगी. गाड़ी मुफ्त में महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी. दरअसल निर्भया कांड के बाद सरकार ने उसके नाम से निर्भया फंड का गठन किया था. मकसद था फंड का इस्तेमाल कर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना. लेकिन हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या की घटना ने एक बार पुरानी घटना की याद ताजा कर दी. सवाल जब उठने लगे तो सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कहीं एप लांच किया गया, कहीं विशेष दिशा निर्देश पर बात हो रही है तो कहीं हेल्पलाइन का विस्तार किया गया. इसी कड़ी में लुधियाना पुलिस ने एक नई पहल के साथ महिलाओं को सुरक्षा देने का बीड़ा उठाया है.


पुलिस पहुंचाएगी सुरक्षित आपके द्वार


महिलाएं अब पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर गाड़ी मंगवा सकती हैं. फोन के चंद मिनट बाद ही कंट्रोल रूम या पुलिस की वैन या एसएचओ की गाड़ी उसकी सेवा में पहुंच जाएगी. और उसे सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी. इसके लिए महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी. गाड़ी की फ्री सुविधा हर दिन 10 बजे रात से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगी. रविवार को लुधियाना पुलिस ने मुफ्त यात्रा सेवा की शुरुआत की. इस योजना के तहत कोई भी अकेली महिला गाड़ी ना मिलने पर गंतव्य स्थान तक जाने के लिए फ्री सेवा के लिए कॉल कर सकती है.


पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा, "लुधियाना में पुलिस ने बचाव और सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. पुलिस का दो हेल्प लाइन नंबर इसी खास उद्देश्य के लिए रिजर्व रखा गया है. 1091, 7837018555 नंबर 24 घंटे चालू रहेगा. लुधियाना में महिलाएं फ्री सेवा के जरिए अपने घर तक पहुंच सकती हैं.”


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने ‘शक्ति एप’ भी लांच किया है. एक बटन की क्लिक के साथ महिलाएं पुलिस सहायता की गुहार लगा सकती हैं. एप एसओएस की मदद से आपकी लोकेशन अपडेट कर देगा. जिसके बाद लोकेशन को नजदीदी पीसीआर से शेयर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले महीने करीब 2500 महिलाओं ने अपने फोन में एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है. लुधियाना में एसीपी प्रभजोत कौर को महिलाओं की सुरक्षा का नोडल इंचार्ज बनाया गया है.