महिलाओं की इस उपलब्धि को लेकर वेस्टर्न रेलवे की तरफ से कहा गया कि 5 जनवरी को मुंबई के वसई रोड स्टेशन से गुजरात के वडोदरा तक इस ट्रेन के सफर को सिर्फ महिला क्रू के साथ पूरा करते हुए इतिहास रचा गया है. इस उपलब्धि के साथ ही साफ हो गया है कि ऐसा कोई काम नहीं है जिसे महिलाएं बखूबी पूरा ना कर सकें.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की तारीफ
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी वेस्टर्न रेलवे की महिला सशक्तिकरण की इस मुहिम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के वसई रोड से गुजरात के वड़ोदरा तक एक मालगाड़ी का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए इस फीमेल क्रू ने महिला सशक्तिकरण की शानदार मिसाल पेश की. महिलाओं ने हर जिम्मेदारी, चाहे वो ट्रेन लोको पायलट हो या फिर गार्ड...बखूबी निभाई.
सभी महिलाओं के लिए है प्रेरणा
इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने इस पूरी मुहिम को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि लंबी दूरी की यात्रा, कठिनाइयों भरा काम और इसी वजह से इन महिलाओं ने इस टास्क को चुना और बखूबी पूरा भी किया. ये एक गेम चेंजर साबित होने के साथ ही रेलवे के साथ काम कर रही बाकी महिलाओं के कठिन कामों में भागीदारी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
जहां एक तरफ महिलाओं की इस उपलब्धि को लेकर विभाग और मंत्रालय की तरफ से तारीफ हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस महिला क्रू का जलवा कायम दिखा. इस खबर को सोशल मीडिया पर खासी प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग ना सिर्फ इन महिलाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं बल्कि इसे दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरक बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 18139 नए मामले, 234 लोगों की हुई मौत