रेलवे की महिला कर्मचारियों ने रचा इतिहास, चलाई सभी महिला क्रू वाली पहली मालगाड़ी
पहली बार सभी महिला क्रू वाली एक मालगाड़ी को महाराष्ट्र से गुजरात तक चलाया गया है. वेस्टर्न रेलवे की इस पहल की केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी तारीफ की. वहीं, सोशल मीडिया पर इसे यूजर्स ने महिला सशक्तीकरण दिशा में एक मील का पत्थर बताया है.
नई दिल्लीः वेस्टर्न रेलवे में ने इतिहास रचा है. पहली बार सभी महिला क्रू वाली एक मालगाड़ी को महाराष्ट्र से गुजरात तक चलाया है. पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि " महिला क्रू ने एक मालगाड़ी 5 जनवरी, 2021 को वसई रोड से वडोदरा के लिए एक संचालित की है और एक शानदार उदाहरण दिया है कि कोई भी नौकरी ऐसी नहीं है जिसमें महिलाएं अपनी क्षमता न साबित कर पाएं." वेस्टर्न रेलवे की पहली वुमेन क्रू मालगाड़ी का संचालन कुमकुम डोंगरे, उदिता वर्मा और आकांशा राय की टीम ने किया.
केंद्रीय रेल मंत्री ने भी की तारीफ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण बताते हुए तारीफ की. गोयल ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के वसई रोड से गुजरात के वड़ोदरा तक मालगाड़ी का कुशलता से संचालन कर हमारी महिला कर्मचारियों ने सशक्तिकरण का एक अद्भुत उदाहरण सामने रखा है. इस ट्रेन की लोको पायलट से लेकर गार्ड तक हर जिम्मेदारी महिला कर्माचारियों ने संभाली."
महाराष्ट्र के वसई रोड से गुजरात के वडोदरा तक मालगाड़ी का कुशलता से संचालन कर हमारी महिला कर्मचारियों ने सशक्तिकरण का एक अद्भुत उदाहरण सामने रखा है।
इस ट्रेन में लोको पायलट से लेकर गार्ड तक की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों द्वारा संभाली गयी। pic.twitter.com/mEubyshNAe — Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 7, 2021
कई तरह कठिनाइयों का करना होता है सामना वेस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने इस पूरी मुहिम की जानकारी देते हुए कहा कि लंबी दूरी की यात्रा कठिनाइयों भरा काम है और इसी वजह से बहुत कम महिलाएं गार्ड या लोको पायलट का कार्य करती हैं. उन्होंने कहा किहा कि ये एक गेम चेंजर साबित होने के साथ ही रेलवे के साथ काम कर रही बाकी महिलाओं के कठिन कामों में भागीदारी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इन महिलाओं की तारीफ की है. कई ट्विटर यूजर्स इसे महिला सशक्तीकरण के लिए एक मील का पत्थर भी बताया.
यह भी पढ़ें Farmers Protest: राकेश टिकैत की चेतावनी, 26 जनवरी को परेड में एक तरफ चलेंगे टैंक, दूसरी तरफ ट्रैक्टर