छत्तीसगढ़: घर में आई नई साइकिल की महिला ने पूजा, IPS अफसर बोले- 'ये है भारतीय संस्कृति की खूबसूरती'
छत्तीसगढ़ में एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में महिला घर में आयी नयी साइकिल की पूजा करते दिखाई दे रही है.
![छत्तीसगढ़: घर में आई नई साइकिल की महिला ने पूजा, IPS अफसर बोले- 'ये है भारतीय संस्कृति की खूबसूरती' women in chhattisgarh did pooja of new bicycle IPS officer says this is the beauty of Indian culture छत्तीसगढ़: घर में आई नई साइकिल की महिला ने पूजा, IPS अफसर बोले- 'ये है भारतीय संस्कृति की खूबसूरती'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/03112326/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़: वक्त के साथ-साथ भले ही भारत कितनी आगे बढ़ जाए इस देश की खास बात ये हैं कि आज भी भारतीय संस्कृति बराबर जिंदा है. देश से लगातार भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई तस्वीरें देखने को मिलती है. ऐसी ही एक तस्वीर अब छत्तिसगढ़ से देखने को मिली है. यहां, एक महिला घर में आयी नयी साइकिल की पूजा करते दिखाई दे रही है.
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, महिला के साइकिल की पूजा करने वाली तस्वीर को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया. इस तस्वीर को लोगों के साथ शेयर करते हुए उन्होंने कहा, भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दिखाती है ये तस्वीर. नई लग्जरी कार हो या नई साइकिल हो या कोई भी नई वस्तु हो. हम घर में उसका स्वागत पूरे सम्मान के साथ करते हैं. मानो ईश्वर के आर्शीवाद से परिवार में नया सदस्य आया हो. आपको बता दें, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
#भारतीय_संस्कृति की खूबसूरती प्रदर्शित करती Pic... नई लग्ज़री कार हो, नई सायकल हो या कोई भी नई वस्तु हो, हम घर में उसका स्वागत पूरे सम्मान के साथ करते हैं. मानो ईश्वर के आशीर्वाद से परिवार में आया नया सदस्य हो.
PC- SM. pic.twitter.com/Lf4SADokGo — Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 1, 2021
11 हजार से अधिक लोगों ने तस्वीर को किया लाइक
इस तस्वीर में एक महिला अगरबत्ती जलाकर साइकिल के सामने खड़े होकर उसकी पूजा करते दिख रही है. आपको बता दें, आईपीएस अफसर की शेयर की गई इस तस्वीर पर 11 हजार से अधिकों ने पसंद किया है. तमाम लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर भारतीय संस्कृति के जिंदा होने की बात की है. साथ ही लोगों ने ये भी कहा कि वक्त कितना भी आगे क्यों ना बढ़ जाए भारतीय संस्कृति थी और हमेशा रहेगी. लोगों ने कहा कि ये तस्वीर भावुक कर देने वाली है. साथ ही लोगों ने ये भी कहा कि इस संस्कृति के चलते भारत अन्य देशों में बेहद अलग है.
यह भी पढ़ें.
अमित शाह का दावा- बंगाल की चुनावी जंग हारी ममता, पहले दो चरणों में बीजेपी जीतेगी इतनी सीटें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)