चंडीगढ़: पंजाब में 1 अप्रैल यानी कल से सरकारी बसों में महिलाएं फ्री में सफर कर सकेंगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आदेश दिए हैं. महिलाओं को बस में सफर करते वक्त आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र या अन्य सरकारी प्रमाण पत्र दिखाना होगा. फ्री सेवा सरकार की वोल्वो, HVAC और एयरकंडीशंड बसों में नहीं मिलेगी.
बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना के तहत डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ''पंजाब में महिलाएं सभी सरकारी बसों में गुरुवार से फ्री में सफर कर सकती हैं. इस संबंध में कैबिनेट ने आज अपनी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने इस योजना की घोषणा की थी.''