अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में दौड़ी महिला PCR, छात्राओं को सेफ महसूस कराने के लिए दिल्ली पुलिस का अच्छा कदम
दिल्ली यूनिवर्सिटी में महिला पुलिसकर्मियों से लैस पीसीआर की संख्या बढ़ाई गई है और इसका खास मकसद है कि यूनिवर्सिटी की छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा दी जा सके और इसका अहसास कराया जा सके.
नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने एक अच्छा कदम उठाते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी में महिला पुलिसकर्मियों से लैस पीसीआर को तैनात किया है. दिल्ली पुलिस की डीसीपी पीसीआर दिशा पांडे ने 15 महिला पीसीआर को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद यह महिला पीसीआर दिल्ली यूनिवर्सिटी की सड़कों पर दौड़ने लगी, इन सभी महिला पीसीआर में कुल 45 महिला पुलिसकर्मी तैनात है.
छात्राओं को सुरक्षा का अहसास कराना है मकसद डीसीपी पीसीआर दिशा पांडे का कहना है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में हजारों की संख्या में छात्राएं भी पढ़ती हैं और यहां पर कई महिला हॉस्टल्स के साथ साथ गर्ल्स पीजी भी हैं. ऐसे में सुरक्षा देने के साथ-साथ इसका एहसास कराना भी पुलिस की जिम्मेदारी है. यही वजह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में महिला पुलिसकर्मियों से लैस पीसीआर की संख्या बढ़ाई गई है.
छेड़खानी की घटनाओं पर लगेगी लगाम, खुलकर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगी छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई बार छेड़खानी की घटनाएं भी सामने आती हैं. ऐसे में कई बार देखा गया है कि छात्राएं अपनी शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंचा पाती हैं. इस तरह की परिस्थितियां ना बनें इसके लिए लड़कियां या छात्राएं अपने साथ होने वाली किसी भी घटना को पुलिस के सामने बिना हिचक के आसानी से रख सकें उसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से उठाया गया ये बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें