Amit Shah On Women Reservation Bill: लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) पर चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (20 सितंबर) को भाग लिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि मंगलवार (19 सितंबर) के दिन को इतिहास में लिखा जाएगा. 


अमित शाह ने लोकसभा में कहा, ''बिल में नया अनुच्छेद 330ए जो कि लोकसभा में एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान करेगा. वहीं  राज्य विधानसभा में 332ए रिजर्वेशन का प्रावधान करेगा. इसके साथ-साथ  अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व सीट पर इस वर्ग से आने वाली महिलाओं को आरक्षण मिलेगा.''


क्या दावा किया?
संसद के निचले सदन लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक लाकर पीेएम मोदी ने मातृशक्ति को सम्मानित किया है. उन्होंने दावा किया पीएण मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया, उनके इन प्रयासों के तहत लैंगिक अनुपात में सुधार हुआ. 


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कई चीजें हुई है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने तो देश के 70 करोड़ लोगों के घर में बैंक खाते नहीं थे. हमने अभियान शुरू किया. इसके बाद 52 करोड़ बैंक खाते खोले गए. इसमें से 70 फीसदी महिलाओं के हैं. किसी भी स्कीम का पैसा महिला के बैंक अकाउंट में जाता है. 


विपक्ष पर हमला
बीजेपी नेता अमित शाह ने सदन में कहा कि विपक्ष हमसे 10 साल का हिसाब मांगता है, जबकि खुद 60 साल का हिसाब नहीं देते. उन्होंने कहा, ''कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण एक राजनीतिक एजेंडा और मुद्दा हो सकता है. कुछ दलों के लिए ये चुनाव जीतने का हथियार हो सकता है, लेकिन मेरी पार्टी और मेरे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है.'' 


कांग्रेस पर किया हमला
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पांच दशक से ज्यादा शासन किया, लेकिन 11 करोड़ परिवार के घरों में शौचालय नहीं था. गरीबी हटाओं का नारा दिया, लेकिन गरीबों की कोई व्यवस्थता नहीं कर पाई. शौचालय नहीं होने के कारण युवा बेटी को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है. हमने शुरुआती पांच साल में ही 11 करोड़ 72 लाख शौचालय बने. इससे माताओ, बेटी और बहनों का सम्मान हुआ. 


परिसीमन पर क्या कहा?
बीजेपी नेता अमित शाह ने विपक्ष के उठाए जा रहे सवाल पर कहा एक-एक करके जवाब दूंगा. संसद में जो आरक्षण का प्रावधान है वो अनुच्छेद 330 में है. इसी तरह से विधानसभा में आरक्षण के बारे में आर्टिकल 332 में है. ये रिजर्वेशन अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को मिलता है.''


उन्होंने आगे कहा, '' अभी तीन कैटगरी के सांसद चुनकर आते हैं. इसमें सामान्य (ओबीसी सहित जनरल), दूसरा एससी और तीसरा एसटी है. इन तीनों कैटगरी में हमने 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया है. अभी के संविधान संशोधन में अनुच्छेद 330ए और 332ए के माध्यम से महिला आरक्षण का प्रावधान रखा है.'' 


अमित शाह ने कहा, '' पहले हम परिसीमन कमीशन को समझ लेते हैं. डिलिमिटेशन कमीशन हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया को निर्धारित करने वाली इकाई और कानूनी प्रावधान है. इसकी नियुक्ति क्वासी ज्यूडिशियल प्रोसिडिंग के जरिए होती है. इसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज करते हैं. इसके अंदर चुनाव आयुक्त के एक प्रतिनिधि, कई संस्थाओं के प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि होते हैं.'' 


उन्होंने कहा, ''एक तिहाई सीटों को रिजर्व करना है तो इसे कौन तय करेगा? हम करेंगे और संयोग से वायनाड सीट रिजर्व हो गई तो आप कहेंगे कि राजनीति के कारण किया गया है. हैदराबाद रिजर्व हो गई तो ये ही बात ओवैसी साहब कहेंगे.'' दरअसल वायनाड से राहुल गांधी और हेदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं. 


ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी बोले, 'विधेयक में ओबीसी कोटा हो', जाति जनगणना पर भी दिया बयान