नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी घोषणा के मुताबिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स विचार शेयर करने के लिए महिलाओं को सौंप दिए हैं. इसके जरिए महिलाएं बारी-बारी से सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने विचार साझा करेंगी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए सात महिलाओं को चुना है. ये महिलाएं पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने विचार रखेंगी. अभी इनमें से एक महिला स्नेहमोहन दास ने टि्वटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने विचार रखे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने दो मार्च को सोशल मीडिया अकाउंट को छोड़ने का ट्वीट किया था और तीन मार्च को प्रधानमंत्री ने अपने फैसले का खुलासा किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन यदि 8 मार्च के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब को महिलाओं को सौंप देंगे ताकि उनके विचारों और उनके योगदान को साझा किया जा सके.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के तमाम लोगों से ऐसी महिलाओं के नाम के सुझाव साझा करने की गुजारिश की थी जिन्होंने अपने योगदान से समाज और देश में बड़े बदलाव लाए हैं. पीएम मोदी ने यह अनूठी पहल खासतौर पर महिलाओं के योगदान और उनके विचारों को समर्पित की है.
पीएम मोदी के अकाउंट से अपने विचार शेयर करने की शुरुआत स्नेहा मोहनदास ने की है. मोहनदास ने पीएम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वे चेन्नई में फूडबैंक नाम से एक संस्था चलाती हैं. यह संस्था जरूरतमंदों को ताजा तैयार किया गया भोजन उपलब्ध करवाती है. मोहनदास ने इस संस्था की शुरुआत 2015 में चेन्नई में आई बाढ़ के बाद की थी और उसके बाद वह अपने दोस्तों और वॉलिंटियर्स की मदद से 18 शहरों में फूडबैंक नाम से संस्था चला रही हैं.
इसके अलावा मोहनदास साउथ अफ्रीका में भी इसी तरह की एक संस्था चलाती हैं. यह संस्था दो तरह से जरूरतमंदों और गरीबों को खाना उपलब्ध कराती है. इसके लिए वे घरों में अतिरिक्त तैयार किया गया भोजन इकट्ठा करते हैं और दूसरा बड़े स्तर पर खाना तैयार करके उनको फूड पैकिंग में रखकर गरीबों तक पहुंचाती हैं.
स्नेहा मोहन दास का कहना है कि इसके लिए वे पैसा नहीं लेती हैं केवल खाद्य पदार्थों को ही एकत्रित करती हैं. फेसबुक अकाउंट के जरिए वे ऐसे सैकड़ों लोगों से जुड़ी हुई हैं जो गरीबों को भोजन उपलब्ध कराते हैं और उनसे वे खाद्य पदार्थ खट्टा करके एक मास्टर किचन में भोजन तैयार करके उसे शहर के बेघर गरीब और जरूरतमंदों को उपलब्ध कराती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस पहल से ऐसी और महिलाएं सामने आएंगी जो समाज में अपने योगदान से बदलाव ला रही हैं. पीएम के अकाउंट से अभी छह महिलाएं और अपने विचार लोगों के साथ शेयर करेंगी.
ये भी पढ़ें
International Women’s Day 2020: स्नेहा मोहनदास ने किया पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पहला ट्वीट, जानिए कौन हैं स्नेहा?
International Women’s Day 2020: प्रेरणादायक है पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाली दूसरी महिला मालविका अय्यर की कहानी