नई दिल्ली: हरियाणा में खट्टर सरकार को एक बार फिर विपक्ष का विरोध झेलना पड़ रहा है और इस बार मामला महिलाओं से जुड़ा है. शनिवार को हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह था. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री ओपी धनकड़ ने हरियाणा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया था.
कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं पहुंची, लेकिन जिन्होंने काले कपड़े पहने थे या जिनके पास काला दुपट्टा था, उन्हें रोक दिया गया. उन महिलाओं से काले कपड़े और काले दुपट्टे बदलवाए गए, तभी महिलाएं अंदर जा पाईं.
हालांकि इसकी वजह से कई महिलाएं कार्यक्रम में शामिल ना होकर वापस लौट गईं. जब इस मामले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके एक मंत्री ने इस पूरी घटना को लेकर बेतूकी सफाई दे डाली.
हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने सफाई देते हुए कहा, ''प्रसाशन ने सुरक्षा की दृष्टि से सारे काम किए. राजीव गांधी की हत्या भी तो एक महिला ने की थी. तो फिर बताइए किसको छूट दे दें.''
इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हरियाणा सरकार को महिलाओं की इज्जत की थोड़ी भी फिक्र नहीं है.