महिला दिवस: रेलवे स्टेशन पर बुकिंग से लेकर चेकिंग तक आज सब जगह रहा महिलाओं का बोलबाला
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज भारतीय रेलवे ने इस दिन को बेहद खास तरीके से मनाया. लखनऊ की मैकेनाइज्डव लॉन्डरी और गोरखपुर की मैकेनिकल वर्कशॉप में भी रेलवे की महिला स्टाफ़ का ही बोलबाला है.
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज भारतीय रेलवे ने इस दिन को बेहद खास तरीके से मनाया. रेलवे ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन अपनी महिला कर्मचारियों को विशेष सम्मान देते हुए उनके अधिकारियों के माध्यम से महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान आज रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर टिकट चेकिंग सहित कई पदों पर महिलाओं ने कमान संभाली.
रेलवे ने अपने हर विभाग की प्रतिनिधि महिलाओं की फ़ोटो भी खिंचवाई और उसे देश भर के रेल कर्मचारियों के बीच बांटा ताकि रेलवे के सभी विभागों में महिलाओं की सम्मानित उपस्थिति दर्ज हो सके. महिला दिवस पर रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों और कई स्टेशनों पर आज के दिन के लिए सिर्फ़ अपनी लेडीज़ स्टाफ़ को ही नियुक्त किया.
एयर स्ट्राइक के बाद चुनावी साल में बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता- सर्वे
इस क्रम में आज आठ मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर रेलवे ने हुबली से धारवाड़ जाने वाली मैसूर धारवाड़ एक्सप्रेस (17301) को पूरी तरह अपनी महिला कर्मचारियों को सौंप दिया.
आज इसमें लोको ड्राइवर से लेकर टीटी, कंडक्टर, सफ़ाई कर्मचारी और अटेंडेंट आदि सभी कामों के लिए महिला कर्मचारी ही नियुक्त हैं. इसी तरह भोपाल डिवीजन की भोपाल बिलासपुर ट्रेन में भी पूरी तरह महिला कर्मचारी ही नज़र आईं. यही नहीं कई स्टेशनों पर भी आज के दिन सभी प्रमुख जिम्मदारियों महिलाएं ही निभाते हुए दिखाई दीं.
एयर स्ट्राइक के बाद चुनावी साल में घटी राहुल गांधी की लोकप्रियता- सर्वे
रेलवे के जयपुर डिवीजन की अजमेर-आगरा फ़ोर्ट ट्रेन (12195/96) में भी महिला टिकट चेकिंग दल को नियुक्त किया गया. नागपुर-गोवा ट्रेन (12105) में भी आज लेडीज़ स्टाफ़ ने ही ड्यूटी निभाई. इसमें असिस्टेंट लोको पायलट स्नेहा सहारे, गार्ड कौशल्या साहू, टीटी वंदना बनसोद और मृणाल चापले सहित लेडीज़ स्टाफ़ ने ही सभी ज़िम्मेदारियां निभाईं.
लवे ने बताया कि धनबाद स्टेशन पर रेलवे का बेहद जटिल कंट्रोल पैनल भी लेडीज़ स्टाफ़ ही सम्भालती हैं. रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ की मैकेनाइज्डव लॉन्डरी और गोरखपुर की मैकेनिकल वर्कशॉप में भी रेलवे की महिला स्टाफ़ का ही बोलबाला है.
यह भी पढ़ें-
सेना पर सवाल उठाने वाले पाकिस्तान के मददगार, ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए- पीएम मोदी
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए मध्यस्थ, 8 हफ्ते में प्रक्रिया पूरी करने को कहा
मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने दिया इस्तीफा, केरल में BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव जो सरकार राफेल फाइलों को बचाकर नहीं रख सकी, वह देश की रक्षा कैसे करेगी- ममता बनर्जी
वीडियो देखें-