गाजियाबाद के लोनी में बच्ची की चोटी काटी
11 साल की मुस्कान कल रात हुई चोटी कटने की घटना से बेहद सहमी हुई है. घटना गाजियाबाद के लोनी में कल रात साढ़े नौ बजे की है. मुस्कान सो रही थी उसी दौरान उसकी दोनों चोटी कट गई. पीड़ित बच्ची का दावा है कि उसकी चोटी एक काली बिल्ली ने काटा है.
लोनी में दो दिनों के अंदर चोटी कटने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले बुधवार को भी एक महिला के चोटी कटने की घटना सहमे हुए हैं.
हरियाणा में चोटी कटने के 30 से ज्यादा मामले
हरियाणा में चोटी कटने की 30 से ज्यादा किस्से सामने आ चुके हैं. करनाल जिले में नौवीं कक्षा की एक छात्रा की बुधवार रात सोते वक्त चोटी कट गई. छात्रा को पता नहीं है कि उसकी चोटी किसने काटी है.
हालांकि गांव के सरपंच के मुताबिक ये गांव के ही किसी शख्स की शरारत है. जिसने माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा किया है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है.
फरीदाबाद में महिला की चोटी कटी
फरीदाबाद में कल चोटी कटने की एक और घटना सामने आई है. शोभा कौर नाम की महिला जिस कंपनी में काम करती थी वहां पर उसकी चोट कट गई. गुरुवार को शोभा आम दिनों की तरह फरीदाबाद के एनआईटी 3 इलाके में कंपनी में काम कर रही थीं. शाम करीब 4 बजे शोभा शौचालय गईं थी तभी बिजली चली गई. शोभा का दावा है कि इसी दौरान उनकी चोटी किसी ने काट ली.
इलाहाबाद में तीन मामले सामने आए
चोटी कटने की घटना अब तक दिल्ली एनसीआर या पश्चिमी यूपी में हो रही थीं लेकिन अब ये मामला इलाहाबाद तक पहुंच गया है. कल इलाहाबाद के फूलपुर में चोटी कटने के 3 मामले सामने आए. जिसमें दो छात्राएं हैं. तीनों घटनाएं तब हुईं जब वो घर के बाहर सो रही थीं.
फूलपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि ये किसी शरारती तत्व का काम है, जो दहशत फैलाने के लिए ऐसा कर रहा है.
तर्कशील सोसायटी ने किया इनाम का एलान
लगातार फैल रही इस अफवाह के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में काम करने वाली तर्कशील सोसायटी सामने आई है. इस सोसायटी ने ये एलान किया है कि अगर चोटी कटने की घटना के पीछे कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति का हाथ साबित कर दे तो उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.