Womens Reservation Bill Live: 'चांद तक पहुंचने में महिलाओं का योगदान, बिल फाड़ने वालों ने भी किया समर्थन', बीजेपी मुख्यालय में बोले पीएम मोदी

Womens Bill Celebration Live: महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल गई. आज महिला आरक्षण बिल पास होने पर आज बीजेपी मुख्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है. लाइव अपडेट के लिए यहां बने रहिए.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Sep 2023 12:37 PM
Womens Reservation Bill Live: राहुल गांधी ने कहा- 2010 में कांग्रेस के महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा नहीं था, अफसोस है

एबीपी न्यूज के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, अफसोस है कि 2010 में कांग्रेस के महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा नहीं था. मोदी सरकार ओबीसी को नहीं अडानी को पॉवर देना चाहती है. मैं किसी कार्ड की बात नहीं करता हूं. ओबीसी समाज की बात इसलिए करता हूं  क्योंकि 50 फीसदी आबादी के नियंत्रण में 5 फीसदी बजट है. इससे मुझे गुस्सा आता है. जिस दिन हमारी सरकार आएगी जाति जनगणना होगी और देश चलाने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी.

राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल तुरंत लागू किए जाने की मांग की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल तुरंत लागू किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'पहले तो मालूम नहीं था स्पेशल सेशन क्यों हो रहा है. परिसीमन करने में बहुत समय लगेगा. जनगणना जाति आधारित होना चाहिए. महिला आरक्षण आज भी किया जा सकता है. सच्चाई यह है कि आज के दस साल बाद भी महिला आरक्षण होगा या नहीं, किसी को नहीं पता. 90 में से केवल 3 ओबीसी सचिव क्यों है. पीएम ने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया है. ओबीसी हिंदुस्तान में जितने उतना उनको भागीदारी मिलनी चाहिए.'

Womens Reservation Bill Live: 'देश को आगे ले जाने के लिए मजबूत और निर्णायक सरकार बहुत आवश्यक'- पीएम मोदी

विपक्ष पर तंज सकते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कुछ लोगों को समस्या है कि हम नारी शक्ति वंदन शब्द क्यों लाए. क्या हमें नारी शक्ति की वंदना नहीं करनी चाहिए. क्या हम पुरुषों को इतना अहंकार आ जाए कि वंदना शब्द के इस्तेमाल पर पेट में चूहे कूदने लगे. ये बिल एक सच्चाई बन गया है. इस कानून ने साबित कर दिया है कि देश को आगे ले जाने के लिए मजबूत और निर्णायक सरकार बहुत आवश्यक है. मैं हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करता हूं क्योंकि मैं उनकी काबिलियत को देखा है. गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने देखा है."

Nari Shakti Vandan Adhiniyam: महिला आरक्षण बिल कैसे संभव हो पाया? पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "महिला आरक्षण बिल कैसे संभव हो पाया? ये मोदी ने नहीं, ये आपने किया है. करोड़ देशवासियों ने किया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि देश के मतदाओं ने वोट देकर पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाई है. ये इसी की ताकत है कि आज सरकार फैसले ले पा रही है और 30 साल से लटके बिल को पारित कर दिया."

Womens Reservation Bill Live: 'महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट करने के लिए सभी राजनेताओं और दलों का धन्यवाद'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब नीयत साफ होती है तो परेशानियों को पास करके भी परिणाम लाती है. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. चांद तक पहुंचने में महिलाओं का योगदान रहा है. सदन में लगभग सभी नेताओं ने महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट किया. बिल फाड़ने वालों ने भी समर्थन किया. मैं सभी राजनेताओं और दलों को धन्यवाद कहता हूं. हमने बहनों बेटियों के जीवन से जुड़ी हर समस्या को दूर करने का प्रयास किया है. बेटी को कोख में न समाप्त किया जाए इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की. बेटियां स्कूल न छोड़े, इसलिए लाखों शौैचालय बनाए. बेटी को रसोई में धुंआ न सहना पड़े, इसलिए फ्री गैस कनेक्शन दिया.'

Nari Shakti Vandan Adhiniyam Celebration: पीएम मोदी बोले- आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छूं रहा

पीएम मोदी ने कहा, 'आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छूं रहा है, खुशियां मना रही हैं. हम सभी को आर्शीवाद दे रही हैं. महिलाओं का सपना पूरा करने का सौभाग्य बीजेपी को मिला है. मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर बहुत बड़ा गौरव का दिन अनुभव कर रहा हूं. ये कोई सामान्य कानून नहीं है. ये अमृतकाल में बहुत मजबूत कदम है. महिलाओं का जीवनस्तर सुधारने के लिए जो गारंटी मोदी ने दी थी, ये उसका परिणाम है.'

Womens Reservation Bill Live: पीएम मोदी का संबोधन शुरू

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मैं आज देश की हर माता, बहन, बेटी को बहुच बहुत बधाई देता हूं. 20-21 सितंबर को हम सबने एक नया इतिहास बनते देखा. हम सबका सौभाग्य है कि इतिहास बनाने का अवसर कोटि-कोटि जनों ने हमें दिया है. कई पीढ़ियों तक इस दिवस की चर्चा होगी. लोकसभा और राज्यसभा में भारी बहुमत से नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने की शुभकामनां देता हूं."

Womens Reservation Bill Live: जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

बीजेपी मुख्यालय में संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए कआ अहम कदम उठाए. लंबे समय से पेंडिंग ट्रिपल तलाक बिल लाया गया. मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निजात दी गई. ये किसी राजनीति के लिए नहीं किया गया. ये सभी वर्गों के हित के लिए किया जा रहा है.

Womens Bill Celebration Live: बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का अभिनंदन

बीजेपी मुख्यालय में महिला आरक्षण बिल पास होने का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, इस पल का हमें लंबे समय से इंतजार था. पीएम मोदी सही समय पर नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाए, इसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं.

पीएम मोदी ने कामकाजी महिला कार्यकर्ताओं के छुए पैर

पीएम मोदी ने कामकाजी महिला कार्यकर्ताओं के पैर छूकर उनका सम्मान किया. 

Womens Reservation Bill Live: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी तो हुई फूलों की बारिश

पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. जेपी नड्डा भी मंच पर आ गए. स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमन भी मौजूद हैं.

Womens Reservation Bill Live: संजय सिंह ने महिला आरक्षण बिल को बताया 'महिला बेवकूफ बनाओ बिल'

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह महिला बेवकूफ बनाओ बिल है महिला आरक्षण बिल नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 2026 तक कोई परिसीमन या जनगणना नहीं होगी. 2026 के बाद पहली जनगणना 2031 में होगी, 2031 के बाद परिसीमन 7-8 साल में पूरा होगा तब तक कौन कहा रहेगा इसका कुछ पता नहीं. आप 20 साल की योजना बनाकर महिला और लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. SC/ST का आरक्षण जो आज है उसी के भीतर आरक्षण दिया जा रहा है, 33 फीसदी आरक्षण के भीतर उन्हें आरक्षण नहीं मिल रहा है."

Nari Shakti Vandan Adhiniyam: पीएम मोदी करीब 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे

महिला आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा आज पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और अभिनंदन करेगी. पीएम मोदी करीब 11:30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे. नारी शक्ति वंदन आरक्षण बिल को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी की सभी महिला मंत्री और महिला सांसद मौजूद रहेंगी.

Womens Reservation Bill Live: जेपी नड्रडा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां फूलों से उनका स्वागत किया गया. अब तक की जानकारी के मुताबिक मंच पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा, महिला मंत्री, महिला मोर्चा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. सकते हैँ

Womens Bill Celebration Live: 'मोदी तेरा कर्म क्या निभाया धर्म, नारी शक्ति बनाई मजा आ गया....'

बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा है. यहां कुछ गायक भी मौजूद हैं, जो पीएम मोदी की तारीफ करते हुए गाने गा रहे हैं. इनके गाने के सुर कुछ इस प्रकार है- मोदी तेरा कर्म क्या निभाया धर्म, मोदी तेरा कर्म क्या निभाया धर्म, नारी शक्ति बनाई मजा आ गया. मां के सम्मान का, देश के मान का ऐसा परचम लहराया मजा आ गया...  ऐसा परचम लहराया मजा आ गया. मोदी तेरा कर्म क्या निभाया धर्म.

Womens Reservation Bill Live: महिला आरक्षण बिल पर अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की लगेगी मुहर


महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिल पर अंतिम मुहर लगाएंगी. सही समय पर यह लागू हो जाएगा. यह क्रेडिट लेने का मामला नहीं है. 


Womens Reservation Bill: 'सभी ने सिर्फ भाषण दिया लेकिन पीएम मोदी ने बिल पास करके दिखाया

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि सब लोगों ने बिल को लेकर सिर्फ भाषण दिया लेकिन बिल पास नहीं किया. मोदी जी ने ये करके दिखाया. ये बिल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.'

Womens Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी मुख्यालय पर जश्न

राज्यसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (महिला आरक्षण बिल) 2023 पारित होने के बाद भाजपा महिला मोर्चा ने भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा. मुख्यालय के बाहर कलाकार वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखे.


Womens Reservation Bill Live: बीजेपी महिला सांसद पहुंचीं बीजेपी मुख्यालय

महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद आज बीजेपी मुख्यालय पर जोरदार जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी की सभी महिला सांसदों और मंत्रियों को भाजपा मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है. करीब 6 से सात महिला सांसद यहां पहुंची हैं. 

Womens Bill Celebration Live: बीजेपी मुख्यालय पर गुलाल लगाकर सांसदों का स्वागत

बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की शुरुआत हो गई है. गेट पर गुलाल लगाकर सांसदों का स्वागत किया जा रहा है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचेंगे.

बैकग्राउंड

Womens Reservation Bill Live Updates: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में सभी मौजूद 214 सदस्यों ने मतदान किया जबकि इसके विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा. इससे पहले लोकसभा में यह विधेयक पारित हो चुका है. हालांकि, लोकसभा में मौजूद 456 सांसदों में से दो ने इसके खिलाफ मतदान किया था. 128वें संविधान संशोधन विधेयक, जिसे ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है. 


लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों पर लागू होगा. केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कांग्रेस और अन्य दलों के 'ओबीसी के प्रति 'अचानक उभरे प्यार' पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी मांग उनकी राजनीतिक मजबूरी को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पिछड़े वर्गों पर आयोग बनाने की इच्छा पूरी नहीं की. देश के 95 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाताओं में से करीब आधी महिलाएं हैं, लेकिन संसद में महिला सांसदों की संख्या केवल 15 प्रतिशत और राज्य विधानसभाओं में यह आंकड़ा महज 10 प्रतिशत ही है.


महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण संसद के उच्च सदन और राज्य विधान परिषदों पर लागू नहीं होगा. विधेयक का समर्थन करते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रस्तावित कानून को लागू करने की समयसीमा के बारे में जानकारी मांगी और ओबीसी के लिए आरक्षण की भी मांग की. उन्होंने सरकार से अगले सत्र में इस आशय का संशोधन लाने के लिए कहा और कांग्रेस पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को विधेयक को तुरंत लागू करना चाहिए था जैसा कि उसने नोटबंदी के मामले में कुछ घंटों के भीतर किया था और तीन कृषि कानून पारित किए थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.