नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एमसी मैरी कॉम को महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रिकार्ड छठा स्वर्ण पदक जीतने पर शनिवार को बधाईं दी. मोदी ने मुक्केबाज की उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए कहा, "उसने इस खेल में जिस तरह से परिश्रम की और विश्व स्तर पर उत्कृष्टता हासिल की, वह बेहद प्रेरणादायक है. उसकी जीत वास्तव में विशेष हैं."





मैरी कॉम ने इस तरह क्यूबा के महान पुरूष मुक्केबाज फेलिक्स सेवोन की बराबरी कर ली जो विश्व चैम्पियनशिप में छह खिताब जीत चुके हैं. इससे पहले वह आयरलैंड की केटी टेलर के साथ बराबरी पर थी जो पांच बार विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं.


एमसी मैरी कॉम ने वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छठी बार जीता गोल्ड


मैरी कॉम ने खचाखच भरे स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. यह उनका विश्व चैम्पियनशिप में सातवां पदक है, इससे पहले वह पांच स्वर्ण और एक रजत जीत चुकी थी. मुकाबला जीतने के बाद मेरीकाम काफी भावुक हो गयीं और खुशी की वजह से उनके आंसू थम नहीं रहे थे. उन्होंने इस पदक को देश को समर्पित किया.



VIDEO: देखें राम मंदिर मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान