‘घर से काम’ का कार्यालय स्थलों की मांग पर पड़ा बुरा असर, 2020 में 44 प्रतिशत घटी मांग: रिपोर्ट
एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पट्टे लेने में साल 2020 के दौरान सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सर्वेक्षण में देश के सात प्रमुख शहरों को शामिल किया गया.
नई दिल्ली: घर से काम करने के मिले विकल्प का जहां कर्मचारियों को फायदा हुआ, वहीं दफ्तरों की मांग प्रभावित हुई है. एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पट्टे लेने में साल 2020 के दौरान सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सर्वेक्षण में देश के सात प्रमुख शहरों को शामिल किया गया.
दफ्तर के लिए जगह पट्टे पर लेने में 44 प्रतिशत की कमी
रिपोर्ट के मुताबिक दफ्तर के लिए जगह पट्टे पर लेने में 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. यहां तक कि संख्या 2.58 करोड़ वर्गफुट रह गई. इसकी वजह बताते हुए कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के चलते कंपनियों ने अपनी विस्तार योजना फिलहाल टाल दी है और कर्मचारियों के लिए 'घर से काम (वर्क फ्रॉम होम)' की नीति अपना रही हैं. संपत्ति क्षेत्र की सलाहकार कंपनी जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है.
दूसरी तिमाही में लॉकडाउन ने किया बुरी तरह प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे और बेंगलूरू जैसे सात शहरों में 2019 में कार्यालय के लिए 4.65 करोड़ वर्गफुट जगह ली गई थी, जबकि 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कार्यस्थल की मांग 52 प्रतिशत से बढ़कर 82.7 लाख वर्गफुट रही. जेएलएल ने बताया कि हालांकि, इससे पिछली तिमाही में मांग 54.3 लाख वर्गफुट ही रही थी.
साल 2020 के जनवरी-मार्च के दौरान कार्यालय स्थल की कुल खपत 88 लाख वर्गफुट रही. यह खपत साल 2020 की दूसरी तिमाही में 33.2 लाख वर्गफुट रही थी. दूसरी तिमाही में लॉकडाउन के चलते मांग पर जबरदस्त असर पड़ा. जेएलएल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं कंट्री हेड रमेश नायर ने कहा, ‘‘साल 2019 में कुल खपत 4.6 करोड़ वर्गफुट से ऊपर ऐतिहासिक स्तर पर रही थी. इससे तुलना किया जाए तो 2020 में खपत में 44 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि, 2016 से 2018 के दौरान की औसत शुद्ध खपत के स्तरों की तुलना करने पर भारतीय कार्यालय बाजार की लचीली प्रकृति का सही अंदाजा लगता है.’’
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 16432 मामले, अबतक एक लाख 48 हजार लोगों की मौत