नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन हफ्तों में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकों को लेकर 18-20 कंपनियां प्रयासरत हैं और वे ट्रायल के अलग-अलग फेज में हैं. उन्होंने कहा कि भारत 20-25 देशों को टीकों की आपूर्ति करेगा.


हर्षवर्धन ने वैक्सीन से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि सार्वजनिक टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है जबकि 21 जिलों में 21 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने लोगों से कोरोना संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करते रहें, जिसे मैं वास्तविक टीकों के साथ सामाजिक टीका कहता हूं।’’ फिलहाल भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड - एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी मिली हुई है.


इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे तक कुल 85 लाख 16 हजार 385 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. अब तक 61 लाख 54 हजार 894 हेल्थ वर्कर्स और 23 लाख 61 हजार 491 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का डोज दिया गया है. अभी तक अस्पताल में 35 लोग भर्ती हैं. इनमें से 21 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और तीन का इलाज चल रहा है. अब तक अस्पताल में 11 मौतें हुई हैं.


West Bengal Opinion Poll: टीएमसी या BJP किसकी बनेगी सरकार? जानें- कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल