मुंबईः अनलॉक फेज 1 में कुछ शर्तों के साथ सरकारी और निजी दफ्तर खुलने के बाद से लॉन्ड्री में भी फिर से काम शुरू हो गया है. धुलाई और प्रेस के लिए लॉन्ड्री में कपड़े पहुंचने लगे हैं. हालांकि लॉन्ड्री में मजदूर कम संख्या में काम कर रहे हैं और काम करने का तरीका भी बदल गया है.


मुंबई के कोलाबा स्तिथ ड्राईमैन ड्राई क्लीनर्स में एक बार फिर से प्रेस गर्म होने लगी है. लॉन्ड्री में धुलाई और प्रेस का काम फिर से शुरू कर दिया गया है. दुकान के मालिक दिलीप कनोजिया ने कम मजदूरों के साथ ही काम शुरू कर दिया है.


दिलीप कनोजिया ने कहा, “दफ्तर खुलने के बाद से कपड़े धुलाई और प्रेस के आर्डर मिलते देख फिर से काम शुरू कर दिया है. कोरोना के डर की वजह से आर्डर कम आ रहे हैं. पहले 400 से 500 कपड़े लॉन्ड्री में आते थे लेकिन अब 5-10 ही आ रहे हैं.” उन्होंने कहा, “ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए है हम लगातार दुकान को सैनिटाइज कर रहे है और काम करने वाले लोग चेहरे पर मास्क और ग्लब्स लगाकर काम कर रहे हैं.”


कनोजिया ने बताया, “इस समय दुकान में 2 मजदूर काम कर रहे हैं. पहले 6 मजदूर थे. लेकिन लॉक डाउन के कारण सभी गांव चले गए हैं.  गांव लौट कर गए मज़दर वापस आना चाहते हैं लेकिन लॉकडाउन और कोरोना के डर से वापस नही आ रहे हैं. इसलिए दो मजदूरों के साथ ही काम शुरू करना पड़ा है.”


यह भी पढ़ें:


‘ई-कॉमर्स कंपनियों को हर सामान के निर्माता देश की जानकारी देने को कहा जाए’- चीनी वस्तुओं के बहिष्कार में मदद के लिए SC में याचिका