मुंबई: खुले लिफ्ट ब्रैकेट में गिरकर मजदूर की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक तस्वीर
मुंबई में एक इंडस्ट्रियल एरिया में कपड़ा मिल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. आरोप है कि कंपनी मजदूरों की सेफ्टी पर ध्यान नहीं देती.
मुंबई: शहर से सटे डोम्बिवली के इंडस्ट्रियल एरिया में एक कपड़ा मिल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. 36 साल का ओमकार गुप्ता 27 जुलाई 2020 की सुबह जब काम कर रहे थे, तभी ट्रॉली में ग्रे कपड़ा लेकर वो नीचे रखने जा रहे थे. उसी दौरान खुले हुए लिफ्ट की जगह में कपड़े की ट्रालीवेब पलट गई. उसके साथ वह भी तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए.
सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई. CCTV में दिख रहा है कि कैसे एक मजदूर कपड़ों से लदी ट्रॉली लेकर बढ़ रहा है और खुले लिफ्ट की जगह नीचे गिर गया. तुरंत दूसरे मजदूर उसे देखते हुए दिखाईं दे रहे हैं, जिस कंपनी में हादसा हुआ उसका नाम नवजीवन डाइंग है. मृतक ओमकार गुप्ता दो बच्चों का पिता है, जिसमें लड़का शिवम 6 वर्ष, लड़की दिया 4 वर्ष की है.
साथ काम करने वाले मजदूरों का आरोप है की यह घटना 8 बजे की है और उसी समय ओमकार की मृत्यु हो गई थी. लेकिन नवजीवन डाइन कंपनी वाले ने अपने आप को बचाने के लिए उनको डोम्बिवली के शिवम हॉस्पिटल भर्ती करा दिया. ताकी यह साबित हो कि मौत उनकी कंपनी में नही हुई थी.
डोम्बिवली में ऐसी कई कंपनी है, जो मजदूरों को सेफ्टी किट नहीं देते हैं. इस मामले में एबीपी न्यूज ने नवजीवन डाइन कंपनी का पक्ष जानना चाहा जो अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें.
नोएडा: नाबालिग बेटी की शादी का विरोध करने पर भड़का पति, पत्नी को उतारा मौत के घाट