एक्सप्लोरर
Advertisement
40 दिनों से जम्मू में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूर पैदल ही हुए घर के लिए रवाना
जम्मू में 40 दिनों से अधिक समय से फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो गए.पुलिसकर्मियों ने जब इस लोगों को एक साथ देखा तो इन्हें जाने से मना कर दिया गया.
जम्मू: लॉकडाउन के चलते जम्मू में पिछले 40 दिनों फंसे उत्तर प्रदेश के करीब 60 मजदूर सोमवार को जम्मू से अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. हालांकि इन सभी लोगों को शहर में ही रोक लिया. सोमवार सुबह जम्मू के त्रिकूटा नगर इलाके में लगे एक पुलिस नाके पर तैनात जवानों ने जब एक साथ करीब 60 लोगों को शहर में घूमते देखा तो उनसे पूछताछ की.
पूछताछ में पता लगा कि यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत आसपास के जिलों के हैं और जम्मू के नोवाबाद थाने के अंतर्गत पड़ने वाले इलाके में किराए पर रहते हैं. इन लोगों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन तीन के शुरू होते ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो यह लोग पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े. मजदूरों का कहना है कि वह 40 दिनों से फंसे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के राम तेज बताते हैं कि जम्मू में उन्हें खाने की दिक्कत हो रही है इसलिए इन सभी ने जम्मू से पैदल ही उत्तर प्रदेश जाने की सोची. वहीं, जम्मू पुलिस ने इन सभी लोगों को बसो में बिठा कर वापस इन्हें जम्मू में अपने घरों में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के थर्ड फेस में मिली रियायतों के बाद दिल्ली की सड़कों पर कई जगह दिखा ट्रैफिक जाम
लॉकडाउन के दौरान फंसे लोग घर पहुंचने की आस लेकर सड़कों पर निकले
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion