दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन साइट को काम करने की इजाजत दी गई है. इसी के तहत अब इन काम से जुड़े मजदूरों के वापस आने की संख्या भी बढ़ने लगी है. सरकार की ओर से बाहर से आने वाले मजदूरों की टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग कैंप लगाया गया है जहां दिल्ली में आने वाले और बाहर जाने वाले दोनों तरह के लोगों की टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है.
आनंद विहार बस अड्डे पर भी मोबाइल टेस्टिंग वैन लगाई गई है जहां बाहर से आने वाले मजदूरों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है. इलाके के SDM के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर बीते दो दिनों में फुटफॉल में करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. पहले 700-800 टेस्ट किए जाते थे अब रोजाना 1200-1300 टेस्ट किए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाले मजदूरों कामगारों से एबीपी न्यूज ने बात की. जिनका कहना था कि काम बंद होने के चलते वो वापस चले गए थे लेकिन अब फैक्ट्री मालिक वापस बुला रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग थे जो पिछले लॉकडाउन में चले गए थे और अब लौटे हैं.
दिल्ली में 0.88 फीसदी पर पहुंची कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में मंगलवार कोरोना वायरस संक्रमण के 623 नए मामले सामने आए हैं, जो 18 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस है. 18 मार्च को 607 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.88 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत हुई है इसी के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,299 पर पहुंच गया है. अब तक 14,26,863 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,92,386 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
जानिए दिल्ली में कैसे सुधर रहे हैं हालात, अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट
Corona Update: कोरोना के नए मामले फिर बढे, 24 घंटे में 1.33 लाख नए केस और 3207 की मौत