खुशखबरी: विश्व बैंक ने विकास दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया, कहा- भारत मजबूत है
विश्व बैंक के मुताबिक भारत की जीडीपी 2018-19 में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, यह अगले दो वित्तीय वर्षों में 7.5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. जीडीपी में यह तेजी बढ़ी हुई खपत और निवेश का नतीजा है.
नई दिल्ली: चुनावी मौसम आर्थिक मोर्चे पर विश्व बैंक से मोदी सरकार को खुशखबरी मिली है. विश्व बैंक ने कहा है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाला देश है. साथ ही अनुमान लगाया कि विकास दर 7.3 फीसदी रह सकता है. चीन का विकास दर 6.3 प्रतिशत ही रहने की उम्मीद है.
विश्व बैंक के मुताबिक भारत की जीडीपी 2018-19 में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, यह अगले दो वित्तीय वर्षों में 7.5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. जीडीपी में यह तेजी बढ़ी हुई खपत और निवेश का नतीजा है. विश्व बैंक ने नोटबंदी और जीएसटी का भी जिक्र किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण अस्थायी मंदी के बाद अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी आ रही है.
'ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स: डार्कनिंग स्काइज' रिपोर्ट में कहा गया है, ''जीएसटी और नोटबंदी के कारण 2017 में अर्थव्यवस्था में गिरावट गिरावट आई थी. 2017 में भारत की जीडीपी वृद्धि 6.7 प्रतिशत थी. लेकिन एक बार फिर नोटबंदी और जीएसटी के कारण अस्थाई मंदी के बाद अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी आ रही है. भारत मजबूत है.''
रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अधिकांश विश्व की अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी रहेगी. अच्छी बात ये है कि रिपोर्ट के मुताबिक भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए ये साल आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक रहेगा.