दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर आज से, बच्चों और वरिष्ठ नागरिक की एंट्री निशुल्क
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से वर्ल्ड बुक फेयर की शुरुआत हो रही है. यह 13 जनवरी तक चलेगा. इसका उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे.
![दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर आज से, बच्चों और वरिष्ठ नागरिक की एंट्री निशुल्क World Book Fair 2019: 27th book fair starts in Delhi's Pragati Maidan दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर आज से, बच्चों और वरिष्ठ नागरिक की एंट्री निशुल्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/05082332/nbt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में आज से 27वें विश्व पुस्तक मेला की शुरुआत हो रही है. नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) द्वारा आयोजित बुक फेयर का उद्घाटन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज सुबह 11 बजे प्रगति मैदान स्थित हंसध्वनि थिएटर में करेंगे. बुक फेयर में 14 साल से कम उम्र के स्कूली छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क है जबकि टिकट की दर 10 और 20 रुपये रखी गई है. टिकट 50 मेट्रो स्टेशनों के अलावा, ऑनलाइन भी उपलब्ध है.
पुस्तक मेले के लिए ऑनलाइन टिकट बुक माईशो की वेबसाइट से लिए जा सकते हैं. इस बार के बुक फेयर में संयुक्त अरब अमीरात का सदस्य शारजाह भागीदार के रूप में हिस्सा ले रहा है. इस मौके पर शारजाह के राजकीय संबंध विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष और वहां के शाही परिवार के सदस्य शेख फहीम बिन सुल्तान अल कासिमी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि शारजाह पुस्तक प्राधिकरण के अध्यक्ष अहमद बिन रक्काद अल आमरी अतिथि होंगे.
इस बार के बुक फेयर का थीम ‘दिव्यांगजनों की पठन आवश्यकताएं’ रखी गई है. मेले में अबूधाबी, कनाडा, चीन, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, केन्या, ईरान,जापान, इटली, मेक्सिको, पाकिस्तान, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, श्रीलंका, अमेरिका समेत 20 से अधिक देश और यूनेस्को जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थान हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
कुलपति का अजीबोगरीब दावा- टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ था कौरवों का जन्म, रावण के पास थे 24 तरह के एयरक्राफ्ट लोकसभा में राफेल पर बहस के बीच लाल कृष्ण आडवाणी ने मांगी थी बोलने की इजाजत- स्पीकर ने किया इनकार![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)