दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की तादाद 20 लाख के पार हो गई है. सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देश अमेरिका में जनवरी के दो हफ्तों में 42 हजार लोगों की मौत हुई है. वहीं, ब्रिटेन से आया कोरोना का नया स्ट्रेन कहर ढा रहा है.


पिछले 24 घंटे में विश्वभर में 7 लाख 42 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए है. वहीं, महामारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 20 लाख 16 हजार 242 हो गई है. हालांकि पहले के मुकाबले आंकड़ों में गिरावट जरूर दर्ज हुई है. साथ ही रिकवरी रेट में भी काफी सुधार देखने को मिला है. कोरोना से संक्रमित हुए लोगों में ठीक होने वालों की संख्या विश्वभर में 67,314,016 हो गई है.


भारत में 1.50 लाख से अधिक लोगों की मौत


अमेरिका में जहां एक ओर 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार 105  लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं, इसकी चपेट में आकर जान गवांने वालों की संख्या 4 लाख 1 हजार 514 हो गई है. भारत में भी कोरोना का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. देश में 10,542,068 इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 152,094 लोगों को मौत हो गई है.


अन्य देशों के आंकड़े


ब्राजील- केस- 8,394,253 मौत- 208,294


रूस- केस- 3,520,531 मौत- 64,495


यूके- केस 3,316,019 मौत- 87,295


फ्रांस- केस- 2,872,941 मौत- 69,949


टर्की- केस 2,373,115 मौत- 23,664


आकड़े साफ करते है कि कोरोना का प्रकोप अब भी जारी है. वहीं, कोरोना को मात देने के लिये दुनियाभर के कई देशों ने वैक्सीन बनाने का कार्य पूरा कर लिया है और टीकाकरण शुरू कर दिया है. भारत में भी आज से टीका लगने की प्रकिया आरंभ कर दी जायेगी.


यह भी पढ़ें.


दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए देश तैयार, आज 3 लाख हेल्थवर्कर्स को लगेगा टीका


वैक्सीन लगने को लेकर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और हाउस कीपिंग स्टाफ ने रखी अपनी बात, जानें