PM Modi: पीएम मोदी रविवार को करेंगे 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ अभियान की शुरुआत, बिल गेट्स भी लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
PM Modi: पीएम मोदी 5 जून यानी रविवार को 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट मूवमेंट' की शुरुआत करेंगे.
World Environment Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ (Lifestyle for the Environment Life) अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि इस दौरान 'लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स' की भी शुरुआत होगी, जिसमें दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों से पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली अपनाने का आह्वान करने के क्रम में शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.
पीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स (Bill Gates), जलवायु अर्थशास्त्री लॉर्ड निकोलस स्टर्न, नज थ्योरी लेखक कैस सनस्टीन, वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अनिरुद्ध दासगुप्ता, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की वैश्विक प्रमुख इंगर एंडरसन, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के वैश्विक प्रमुख अचिम स्टेनर और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास सहित अन्य लोग उपस्थित होंगे.
पिछले साल पीएम मोदी ने दिया था आइडिया
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मुख्य भाषण भी देंगे. बता दें कि, पिछले साल ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा ‘लाइफ’ का विचार पेश किया गया था, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली को बढ़ावा देता है. जो 'विनाशकारी उपभोग' के बजाय 'सावधान उपयोग' पर केंद्रित है.
हर साल 5 जून को मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस
बता दें कि, विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) 5 जून को मनाया जाता है. ये दिवस सरकार, निजी संगठनों, नागरिक समाज के साथ-साथ व्यक्तियों द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) एक नोडल एजेंसी है जो दुनिया भर में कार्यक्रमों का आयोजन और समर्थन करती है. विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार 1974 में मनाया गया था.
ये भी पढ़ें-
Sidhu Moose Wala Murder: पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, हरियाणा के इस शहर से जुड़ा सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लिंक