नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने डीएलटीए में पौधारोपण किया. इसके साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर देश को शुभकामनाएं दी.


इस मौके पर डॉ. जैन ने कहा कि पौधारोपण का महत्व दुनिया समझ गई है. विकास के नाम पर पेड़ों की कटान, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन समेत कई समस्याएं विश्व ने देखी है. इसलिए पौधारोपण करें और पर्यावरण को बचाने में योगदान दें.


भारत कर रहा सक्रियता से काम


वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से आ रही चुनौतियों के प्रति भारत ना सिर्फ जागरूक है बल्कि सक्रियता से काम भी कर रहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि अपना देश आज जलवायु न्याय का अगुवा भी बनकर उभरा है.


विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित एक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पर्यावरण की रक्षा की बात हो तो यह जरूरी नहीं कि विकास कार्यों को अवरूद्ध किया जाए और इस मामले में भारत दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है.


यह भी पढ़ें: पर्यावरण दिवस पर दिल्ली सरकार ने शुरू की औषधीय पौधों की मेगा प्लांटेशन ड्राइव, 26 जून से 11 जुलाई तक मनाया जाएगा वन महोत्सव