विश्व पर्यावरण दिवस पर बोले पीएम मोदी, ‘पृथ्वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं’
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पृथ्वी को एक बेहतर ग्रह बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे लोगों को सलाम भी किया. मोदी ने कहा कि इस साल की थीम ‘लोगों को प्रकृति से जोड़ना’ कुछ और नहीं बल्कि ‘‘अपने आप से जुड़ने’’ का तरीका थी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पर्यावरण की सुरक्षा और एक बेहतर ग्रह बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस एकदम सही समय है.’’A cleaner environment is an article of faith for us. We owe our future generations a greener and better planet. pic.twitter.com/cyLSb76WOU
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2017
#WorldEnviromentDay is the right time to reaffirm our commitment to protecting our environment and nurturing a better planet. pic.twitter.com/DE3dnrX6L2 — Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2017
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी लोगों और संगठनों की इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं, जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं.’’
We salute the will & determination of all those individuals & organisations working towards protecting the environment. #WorldEnviromentDay
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2017
पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को हटा लेने की घोषणा की थी. इसके बाद मोदी ने कहा था कि मौजूदा पीढ़ी को भावी पीढ़ियों से एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पृथ्वी पर रहने का अधिकार नहीं छीनना चाहिए.