हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया का पहला ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉन्च, IGBC और NHSRCL ने किया तैयार
दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग प्रणाली की शुरुआत भारत में कर दी गई है. इसका निर्माण इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) और नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के सहयोग से किया जा रहा है.
![हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया का पहला ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉन्च, IGBC और NHSRCL ने किया तैयार World first green rating system launched for high speed rail IGBC NHSRCL हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया का पहला ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉन्च, IGBC और NHSRCL ने किया तैयार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/06/01111328/1-Bhoomi-pujan-of-Mumbai-Ahmedabad-bullet-train-likely-in-September.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग प्रणाली शुरू की गई है, जिसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के सहयोग से तैयार किया है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि उसने स्टेशनों के लिए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इसका निर्माण किया है.
IGBC और NHSRCL कर रहे निर्माण
यह रेटिंग प्रणाली नए हाई स्पीड रेल (एचएसआर) स्टेशनों को डिजाइन और निर्माण के दौरान ऊर्जा कुशल अवधारणाओं को लागू करने में सक्षम बनाने के लिए एक उपकरण होगी, ताकि प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभावों को और कम किया जा सके जो मापने योग्य हैं. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRC) के सहयोग से "HSR (हाई-स्पीड रेल) के लिए दुनिया की पहली विशिष्ट ग्रीन रेटिंग प्रणाली" तैयार करेगी.
पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है उद्देश्य
आईजीबीसी ग्रीन एचएसआर रेटिंग का उद्देश्य कम्यूटर अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है. आईजीबीसी के अध्यक्ष वी. सुरेश, एनएचएसआरसीएल के अध्यक्ष अचल खरे, और दोनों संगठनों के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लॉन्च के लिए वर्चुअल सम्मेलन में उपस्थित थे.
प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव होंगे कम
NHSRC ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रेटिंग प्रणाली नए एचएसआर स्टेशनों को डिजाइन और निर्माण के दौरान ऊर्जा कुशल अवधारणाओं को लागू करने में सक्षम बनाने में सहायक होगी. जिससे की प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभावों को और कम किया जा सके. IGBC ग्रीन एचएसआर रेटिंग का उद्देश्य कम्यूटर अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है. IGBC भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का एक हिस्सा है जो एक स्थायी निर्मित वातावरण को सक्षम करने के लिए काम करता है.
इसे भी पढ़ेंः
नारदा स्टिंग मामला: हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं
पंजाब कांग्रेस का झगड़ा सुलझाने की कवायद जारी, सिद्धू की बयानबाजी पर रावत ने मंगाई रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)