Gold ATM In Hyderabad: हैदराबाद में ऐसा एटीएम (ATM) लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल सोना खरीदने के लिए किया जा सकता है. सोना खरीदने और बेचने का कारोबार करने वाली गोल्डसिक्का कंपनी (Goldsikka Company) की तरफ से यह एटीएम लगाया जा रहा है. लोग अब अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं. 


गोल्डसिक्का कंपनी ने स्टार्टअप कंपनी ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर इस इनोवेशन में मदद की है. इसे विश्व स्तर पर पहली रियल-टाइम गोल्ड एटीएम मशीन बताय गया है. कंपनी का कहना है कि उन्हें गर्व है उन्होंने गोल्ड एटीएम को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.
 
देशभर में लगाए जाएंगे गोल्ड ATM


गोल्डसिक्का कंपनी का कहना है कि इस एटीएम को देश के हर कौने पर लगाया जाएगा, जिससे कोई भा कहीं से भी सोना निकाल सके. यह बाकी एटीएम की तरह 24*7 होगी. डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा सोना खरीदने के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड स्मार्ट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 


सोने की कीमतों का लाइव अपडेट 


फर्म का पहला एटीएम अशोका रघुपति चेम्बर्स, बेगमपेट में अपने प्रधान कार्यालय में स्थापित किया गया है इसका उद्देश्य पूरे शहर में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे एटीएम स्थापित करना है. इसमें सोने की कीमतों के लाइव अपडेट भी मिलेंगे. यह गोल्ड एटीएम 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक सोना खरीदने में आपकी मदद करेगा. इसमें 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम का ऑप्शन है. 


कैसे होगी मशीन की सुरक्षा 


मशीन की सुरक्षा को लेकर कंपनी ने बताया कि मशीन में इनबिल्ट कैमरा, अलार्म सिस्टम, बाहरी सीसीटीवी कैमरे जैसे सुरक्षा उपाय हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए हमारे पास कस्टमर हेल्प टीम भी है. मशीन में सोना रहेगा इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर भी काफी काम किया गया है. 


ये भी पढ़ें: 


मोरबी हादसे पर ट्वीट के चलते TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ने जयपुर से उठाया, डेरेक ओ ब्रायन का दावा