गजेंद्र सिंह शेखावत ने अचानक क्यों लगा दी हवाई जहाज से छलांग? जानें वजह, वीडियो हो रहा वायरल
World Skydiving Day: केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा में टेंडेम स्काईडाइव करते हुए देशभर के युवाओं को प्रेरित किया है. इसके साथ ही उन्होंने देश में पहले स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दी है.
World Skydiving Day: आज पूरी दुनिया में पहला वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर 53 वर्षीय केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसे करने से पहले युवाओं की धड़कनें भी बढ़ जाती है. केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा में टेंडेम स्काईडाइव करते हुए चलती हवाई जहाज से छलांग लगा दी है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा. स्काईडाइविंग करते हुए जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है? इस पर उन्होंने बेहद खुशमिजाज लहजे में कहा- 'अच्छा अच्छा, मजा आ गया.'
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पर्यटन मंत्री विमान में उड़ान भरने से पहले स्काईडाइविंग को लेकर कुछ प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बड़े ही सहजता से अपने प्रशिक्षक के साथ विमान से छलांग लगाई. छलांग लगाने से पहले जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, तो मंत्री ने बताया कि इसके लिए वह बेहद उत्साहित हैं.
खुले आसमान उड़ते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे बेहद सहज और खुश नजर आ रहे है. इस छलांग के साथ ही उन्होंने दिल्ली से सटे हरियाणा में स्काईडाइविंग की शुरुआत भी कर दी है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अब इसके लिए हमारे भारत के लोगों को विदेश नहीं जाना पड़ेगा.
दिन विशेष: स्काई डाइविंग का रोमांच। pic.twitter.com/iGoaQLDeyL
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 13, 2024
'नई ऊंचाइयों को छुएगा भारत का पर्यटन' -शेखावत
स्काईडाइविंग कर सुरक्षित लैंडिंग के बाद जब वो नीचे आए तो उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज का दिन मेरे लिए बेहद रोमांचकारी है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दुनिया और एयरोस्पोर्ट्स की दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि पहली बार वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे मनाया जा रहा है. मैं आज से एयरोस्पोर्ट्स और पर्यटन को नई ऊंचाइयों को छूते हुए देख सकता हूं.'
पहले स्काईडाइविंग विमान को मिली हरी झंडी
उन्होंने आगे कहा, 'हजारों भारतीय दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड, न्यूजीलैंड और अन्य स्थानों पर इन खेलों का आनंद लेते थे और अब उन्हें यहां अपने ही देश में इसका अनुभव मिलेगा. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मैंने भारत के पहले स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाई है और मैं टीम को बहुत सफलता की कामना करता हूं. पर्यटन मंत्री के रूप में, नए पर्यटन स्थलों को विकसित करना मेरी जिम्मेदारी है. हम मध्य प्रदेश और गोवा सहित और अधिक स्थानों पर इसे शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.'
स्काईडाइविंग को आज से मिलेगी नई उड़ान
13 जुलाई को पहला वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे मनाया गया. इस दिन स्काईडाइविंग के अनूठे अनुभव को सेलिब्रेट करने के साथ एक ही दिन में सबसे अधिक स्काइडाइविंग के रिकॉर्ड तोड़ने को लक्ष्य भी बनाया जाता है. खास बात ये है कि इससे इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. ये दुनिया के चार प्रमुख स्काईडाइविंग संघों - यूएस पैराशूट एसोसिएशन, ऑस्ट्रेलियाई पैराशूट फेडरेशन, ब्रिटिश स्काईडाइविंग और कनाडाई स्पोर्ट पैराशूटिंग एसोसिएशन द्वारा एक शानदार पहल है. आने वाले समय में इसके जरिए लोगों को इसमें नए रिकॉर्ड बनाने का मौका मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: PM Modi: 'पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए 8 करोड़ नए रोजगार', बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला