Health Minister Mansukh Mandaviya: दुनियाभर में आज वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'वसुधैव कुटुम्बकम' भारत की विरासत रही है, जिसका मतलब है धरती ही परिवार है. उन्होंने बताया कि भारत ने कोविड काल के दौरान 180 से ज्यादा देशों को दवाइयां और वैक्सीन उपलब्ध कराकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की है. 


मंडाविया ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर पूरी दुनिया के लोगों के स्वस्थ्य रहने की कामना की. कहा कि हमारी विरासत वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा मोदी सरकार के नेतृत्व पूरी हो रही है. अपनी विरासत की इसी कड़ी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व के प्रति किए गए योगदान यह दिखाता है कि देश अपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोरोना काल में हमने देखा था कि पूरी दुनिया में दवाओं की कमी थी, तब हमारे देश ने 180 से ज्यादा देशों को दवाइयां उपलब्ध कराईं और साथ में वैक्सीन भी उपलब्ध कराई थी.


कोरोना संकट पर सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक


मंडाविया वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर वॉकथॉन में हिस्सा लेने दिल्ली के विजय चौक पहुंचे थे, जहां उन्होंने मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ विजय चौक से निर्माण भवन तक पैदल यात्रा की. मंडाविया ने देशभर में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार (7 अप्रैल) को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की है. मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार बताया कि बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए. जिसके चलते महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है.


यह भी पढ़ें


एके एंटनी के बेटे अनिल के बीजेपी में शामिल होने का क्या है मायने, केरल में कांग्रेस को होगा नुकसान