नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा की ओर से मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना किए जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत की विश्वसनीयता स्थापित हुई है और दुनिया भारत का लोहा मान रही है.
अर्थव्यवस्था की हालत पर सिन्हा के बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि किसी को देश के बारे में इन तथ्यों को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया स्वीकार करती है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. किसी को यह तथ्य नहीं भूलना चाहिए. अर्थव्यवस्था के मामले में अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत की विश्वसनीयता स्थापित हुई है.’’
एक अंग्रेजी अखबार में लिखे गए लेख में सिन्हा ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने (अरुण जेटली) ने ‘अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है.’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली राजग सरकार में वित्त मंत्री रह चुके सिन्हा ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव तक अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की ‘संभावना नहीं के बराबर’ है.
क्या लिखा है यशवंत सिन्हा ने ?
यशवंत सिन्हा ने लिखा, ''प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने काफी करीब से गरीबी को देखा है, उनके वित्त मंत्री इस बात के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं कि देश का हर नागरिक भी गरीबी को करीब से देखे.''
उन्होंने आगे लिखा, ''वित्त ने अर्थव्यवस्था की जो हालत की है उसके खिलाफ अगर मैं अभी नहीं बोलूंगा तो मेरे देश के प्रति कर्तव्य के साथ धोखा होगा. मुझे पता है मैं जो कह रहा हूं इससे बीजेपी के कई लोग भी सहमत होंगे, जो डर की वजह से बोल नहीं पा रहे.''
यशवंत सिन्हा ने लिखा, ''निजी निवेश में आज जितनी गिरावट है उतनी दो दशक में नहीं हुई. औद्योगिक उत्पादन का बुरा हाल है, कृषि क्षेत्र परेशानी में है, बड़ी संख्या में रोजगार देने वाला निर्माण उद्योग भी संकट में है. नोटबंदी फेल रही है, गलत तरीके से GST लागू किए जाने से आज कारोबारियों के बीच खौफ का माहौल है. लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं.''
गिरती विकास दर को लेकर भी यशवंत सिन्हा ने जेटली को निशाने पर लिया है. उन्होंने लिखा, ''पहली तिमाही में विकास दर गिरकर 5.7 पर पहुंच गई जो तीन साल में सबसे कम है. सरकार के प्रवक्ता कहते हैं कि नोटबंदी की वजह से मंदी नहीं आई, वो सही हैं क्योंकि इस मंदी की शुरुआत पहले हो गई थी. नोटबंदी ने सिर्फ आग में घी डालने का काम किया."
यह भी पढ़ें-
गुजरात: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, यशवंत सिन्हा के दावे को सही बताया
राज ठाकरे का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, नोटबंदी को बताया बड़ी भूल
यशवंत सिन्हा का सरकार पर वार, बोले- 'मंदी में नोटबंदी ने आग में घी डालने का काम किया'
प्रधानमंत्री अगर सुनना शुरू करें तो आधी समस्याएं खत्म हो जाएंगी: राहुल