गर्व: लद्दाख में दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे का हुआ अनावरण, सेना प्रमुख नरवणे भी रहे मौजूद
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उपस्थित थे.
![गर्व: लद्दाख में दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे का हुआ अनावरण, सेना प्रमुख नरवणे भी रहे मौजूद World largest national flag inaugurated in Ladakh, Army Chief Naravane was also present गर्व: लद्दाख में दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे का हुआ अनावरण, सेना प्रमुख नरवणे भी रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/02/0c2d1956d90d1e3dba0a9326a293efc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने महात्मा गांधी के जयंती पर खादी के कपड़े से बने तिंरगे का अनावरण किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज है. इस तिरंगे झंड़े को लेह की जनस्कार पहाड़ी पर लगाया गया था. इस ध्वज का अनावरण महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर किया गया है. दरअसल महात्मा गांधी को खादी का पर्याय माना जाता है.
1000 किलोग्राम का है यह ध्वज
लद्दाख की राजधानी लेह में खादी राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया गया है. इस दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने तिरंगे के सम्मान में फ्लाई पास्ट किया. उद्घाटन समारोह के प्रसारक दूरदर्शन के मुताबिक इसकी लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 150 फीट और वजन 1000 किलोग्राम है. इसे बनाने में 4500 मीटर खादी को कपड़े का इस्तेमाल हुआ है.
सेना प्रमुख नरवणे भी थे मौजूद
इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे समेत सेना के अन्य शीर्ष अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली. इस कार्यक्रम के बाद सेना प्रमुख ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध की स्थिति को लेकर कहा कि पिछले 6 महीनों स्थिति सामान्य रही है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चीन के साथ 13वें दौर की वार्ता होगी. उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच आम सहमति बने.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांवाडिया ने तिरंगे के इस अनावरण पर ट्वीट किया, 'यह भारतीय ध्वज के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि गांधी जी की जयंती पर लेह, लद्दाख में दुनिया के सबसे बड़े खादी तिरंगे का अनावरण किया जा है. मैं इस भाव को सलाम करता हूं जो बापू की स्मृति को याद करता है, भारतीय कारीगरों को बढ़ावा देता है और राष्ट्र का सम्मान भी करता है.
नेताओं ने दी महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
कई नेताओं ने महात्मा गांधी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रक्षामंत्री केंद्र शासित प्रदेश लक्षदीप पहुंचे हैं. जहां वह महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
ये भी पढ़ें
Covid Vaccine: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक मिली वैक्सीन की 88.14 करोड़ खुराकें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)